प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल पर आतंकी हमलों पर गहरा दुख जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल में आतंकवादी हमलों पर गहरा दुख जताया है और इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता व्यक्त करने के साथ ही निर्दोष पीड़ितों एवं उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
मोदी ने इजरायल पर आतंकी हमलों पर गहरा दुख जताया
मोदी ने इजरायल पर आतंकी हमलों पर गहरा दुख जतायाRaj Express
Guest Author:
Published on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा।

  • हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।

  • हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल में आतंकवादी हमलों पर गहरा दुख जताया है और इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता व्यक्त करने के साथ ही निर्दोष पीड़ितों एवं उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”

रिपोर्टों के अनुसार पवित्र यहूदी अवकाश सिमचट तोराह के दौरान हमास ने दक्षिण और मध्य इजरायल के शहरों और गांवों में आज तड़के हजारों राकेट एवं मिसाइल हमले किए जिसमें बड़ी संख्या में इजराइली नागरिक हताहत होने की खबरें हैं। इजरायल ने हमलों को युद्ध अपराध करार दिया है और इसके जवाब में ऑपरेशन ‘स्वोर्ड्स ऑफ आयरन’ शुरू किया है।

भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने नई दिल्ली में एक बयान में कहा, “इजरायल वर्तमान में समन्वित, बड़े और बहु-आयामी फिलिस्तीनी आतंकवादी हमलों को विफल करने के लिए लड़ रहा है।”

राजदूत ने कहा, “हमारे नागरिकों पर हमास द्वारा आज सुबह किए गए ये हमले युद्ध अपराध हैं। इजरायल हमास आतंकवादियों के रॉकेट हमले और जमीनी घुसपैठ के इस संयुक्त हमले को विफल कर देगा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई भी और सभी कार्रवाई करेगा।”

आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई पर भारत की जनता के समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गिलोन ने कहा, “हम भारत के लोगों के समर्थन की सराहना करते हैं क्योंकि हम आतंकवाद के सामने मजबूती से खड़े हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com