सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Subhash Chandra Bose Birth Anniversary
Subhash Chandra Bose Birth AnniversaryPriyanka Sahu - RE
Published on
Updated on
2 min read

आज पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की जयंती मना रहा है। ऐसे में सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए लोकसभा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से ऐसी अपील की है, जिसकी हर तरफ चर्चा की जा रही है।

नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में किया है कि, "सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।"

रामनाथ कोविंद ने शेयर किया पोस्ट:

वहीं राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्‍हें याद किया है। राष्‍ट्रपति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है। स्वतंत्र भारत 'आजाद हिंद' के विचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए उनकी ओर से उठाए गए साहसी कदम उन्हें एक राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं। उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।"

राजनाथ सिंह ने शेयर किया पोस्ट:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पोस्ट शेयर कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "पराक्रम दिवस की बधाई। मैं इस अवसर पर साहस और वीरता के प्रतीक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करता हूं। उन्होंने अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए लड़ते हुए काफी संघर्ष किया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान हमें आज भी प्रेरणा देता है।"

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि:

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी नेताज‍ी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं।"

राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि:

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देश उन्हें व उनके जोशीले शब्दों को याद करता है। विनम्र श्रद्धांजलि।"

ममता बनर्जी ने की अपील:

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार से अपील की है कि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए, ताकि पूरा देश अपने नेता को श्रद्धांजलि दे सके और उनके जन्मदिवस को और उपयुक्त तरीके से मनाया जा सके।

हर साल 23 जनवरी को मनाया जाएगा पराक्रम दिवस:

बता दें कि, केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के साथ, 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह शुरू करने का फैसला किया है। इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com