भारी बारिश के चलते कई राज्यों में चक्रवाती तूफान शाहीन की आशंका

भारत के कई राज्य भारी बारिश का सामना कर रहे हैं। यहां, बारिश का हाल इस कदर खराब हो चुका है कि, बारिश के चलते चक्रवाती तूफान शाहीन के आने की आशंका जताई जा रही है।
भारी बारिश के चलते कई राज्यों में चक्रवाती तूफान शाहीन की आशंका
भारी बारिश के चलते कई राज्यों में चक्रवाती तूफान शाहीन की आशंकाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। आज भारत के अलग-अलग राज्य कोरोना के साथ ही कई प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना कर रहे हैं। इन आपदाओं के तहत भूकंप, बारिश-बाढ़ और तूफान जैसे हालात शामिल हैं। इन दिनों भारत के कई राज्य भारी बारिश का सामना कर रहे हैं। यहां, बारिश का हाल इस कदर खराब हो चुका है कि, तेज बारिश के कारण कई इलाकों में चारों तरफ पानी-पानी ही है। इतना ही नहीं कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। यहां लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश के चलते चक्रवाती तूफान शाहीन के आने की आशंका जताई जा रही है।

7 राज्यों में बारिश से हाल बेहाल :

जानकारी के अनुसार, भारत के 7 राज्यों में मानसून के आने से लेकर अब तक भारी बारिश के कारण कई राज्यों के इलाकों में बाढ़ जैसा माहौल है इतना ही नहीं कई क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं। बीते 3 दिन से यहां लगातार बारिश हो रही है। इन राज्यों में बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गुजरात का नाम शामिल है। इन राज्यों में अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान शाहीन (Cyclone Shaheen) के मजबूत होने की आशंका जताई गई गई हैं। इस मामले में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है साथ ही तूफान को लेकर भविष्यवाणी की है।

रिपोर्ट के अनुसार :

मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी गई रिपोर्ट के अनुसार, 'गहरा दबाव अब चक्रवात शाहीन में बदल गया है।' यह चक्रवात भारत के अलावा पाकिस्तान और ईरान के पास भी स्थित बताया जा रहा है। जबकि, मौसम विभाग का कहना है कि, चक्रवाती तूफान का असर बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गुजरात में देखने को मिल सकता है। इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जबकि, इससे पहले 26 सितंबर को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान गुलाब से मची तबाही के चलते 3 लोगों की जान जा चुकी है।

IMD का कहना :

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि, 'चक्रवाती तूफान शाहीन के आज देर रात तक या कल (2 अक्टूबर) सुबह तक खतरनाक रूप लेने की आशंका है। इसकी वजह से कच्छ और सौराष्ट्र में तेज बारिश हो सकती है। अरब सागर में प्रवेश करने के बाद अगले कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान शाहीन के पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है। चक्रवाती तूफान शाहीन (Cyclone Gulab) के तेज होने के बाद 90 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अरब सागर में भारत के तटों से पाकिस्तान में मकरन के तटों (Makran coasts) की तरफ बढ़ने की आशंका है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com