अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस: घर-घर में हुआ योग, तमाम नेताओं ने किया योगासन

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति, दिल्‍ली के CM समेत कई नेताओं ने अपने-अपने निवास पर योग किया और अपने विचार साझा किए। आइये जानें योग दिवस पर कौन-कौन नेताओं ने किया योग?
तमाम नेताओं ने किया योगासन
तमाम नेताओं ने किया योगासनPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस : आज 21 जून को '6 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' है, इस साल कोरोना संकट की महामारी के मद्देनजर देशभर के तमाम नेताओं ने अपने घरों में रहकर योग दिवस मनाया। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया, तो वहीं कई नेताओं ने योग कर अपने-अपने विचार साझा किए। आइये जानते हैं योग दिवस पर कौन-कौन नेताओं ने योग किया और क्‍या विचार दिए...

राष्ट्रपति कोविंद ने किया योग :

6वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने योग कर अपने ट्विटर पर तस्‍वीरें शेयर कीं और कहा- सब को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई! प्राचीन योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार है। मुझे प्रसन्नता है कि अधिकाधिक लोग योग को जीवन में अपना रहे हैं। संघर्ष व तनाव के बीच, विशेष रूप से कोविड-19 के इस दौर में, शरीर को स्वस्थ व मन को शांत रखने में योगाभ्यास सहायक सिद्ध होगा।

मंत्री हर्षवर्धन ने किया योग :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी आज योग दिवस पर अपने ट्विटर अकाउंट से योग की तस्‍वीरे शेयर करने के साथ 'घर पर योग, परिवार के साथ योग' का वीडियो शेयर किया है।

वहीं आज सुबह मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी योग किया और कहा- वैश्विक महामारी के परिदृश्य में हम सभी घर से परिवार के साथ योग करते हुए इस दिवस को मनाएंगे।

जेपी नड्डा ने किया योग :

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी योग दिवस पर योग किया और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा, सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। आज अपने परिवार के साथ मैंने अपने आवास पर योगासनों का अभ्यास किया। आप भी “करें योग, रहें निरोग"

संबित पात्रा ने किया योग :

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा- देशवासियों से आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने घरों में, निकट के पार्क में social distancing के नियमों का पालन करते हुए योग करने की अपील की थी। मैंने योग किया क्या आपने योग किया?

वहीं, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आज #InternationalYogaDay पर अपने निवास पर योग किया।

इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने रायपुर स्थित निवास में प्रातः योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया।

योग दिवस पर मोदी मंत्र :

बता दें कि, आज कोरोना काल में 'छटवें अंतर्राष्ट्रीय दिवस योग' के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित कर योग का खास व महत्‍वपूर्ण महत्व बताए है, जो आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ये दिन एकजुटता का दिन है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com