जहांगीरपुरी मामले में पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, मुठभेड़ में हथियार सप्लायर गिरफ्तार
राज एक्सप्रेस। हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद बुधवार को इलाके में पुलिस जवानों की तैनाती बरकरार है। इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जहांगीरपुरी मामले में आज बुधवार को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हथियार सप्लायर घायल हो गया है। गिरफ्तार किए गए सप्लायर पर पहले से ही 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसपर हिंसा वाले दिन हथियार सप्लाई करने का शक है।
दिल्ली डीसीपी ने बताया:
दिल्ली डीसीपी आउटर नॉर्थ बृजेंद्र यादव ने इस घटना के बारे में बताया कि, मुठभेड़ के बाद जहांगीरपुरी से हथियार सप्लायर पकड़ा गया, वो पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उस पर पिछले 60 से अधिक मामले हैं। पुलिस ने बताया कि, इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि, दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में हिंसा भड़काने वाले दंगाइयों को सबक सिखाने के लिए एमसीडी ने बड़ा फैसला लिया है। मामले से जुड़े आरोपियों पर एमसीडी बड़ा एक्शन लेने जा रही है। कहा जा रहा है कि, बुधवार को जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण के खिलाफ एमसीडी का बुलडोजर चलाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि, आज जहांगीरपुरी में कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा।
कई आरोपियों पर लगा रासुका:
वहीं, राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सख्त रुख अपनाया है। जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने बीते दिन मंगलवार को गृह मंत्रालय को शुरुआती जांच रिपोर्ट सौंप दी। इसमें कहा गया है कि, यह हिंसा सोची-समझी आपराधिक साजिश का नतीजा थी। इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी अंसार समेत पांच लोगों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने को मंजूरी दे दी गयी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।