पीएम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से की बातचीत
पीएम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से की बातचीतSocial Media

पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से की बातचीत, खेल मंत्री भी रहे मौजूद

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के साथ बातचीत की।
Published on

दिल्ली, भारत। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी उपस्थित थे।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिंघम रवाना होने से पहले खिलाड़ियों से मिलने का वादा किया था। भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज समेत कुल 61 पदक अपने नाम किये और चौथे स्थान पर रहा।

पीएम मोदी ने कही यह बात:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल के साथ अपने आधिकारिक निवास पर बातचीत करते हुए कहा कि, "2 दिन बाद देश आजादी के 75 वर्ष पूरा करने वाला है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि, देश आप सभी की मेहनत से एक प्रेरणादायक उपलब्धि के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहा है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "पिछले कुछ हफ्तों में देश ने खेल के मैदान में दो बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की है। कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ-साथ देश ने पहली बार शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया, न केवल सफल आयोजन किया बल्कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया।"

पीएम मोदी ने कहा कि, "आप सभी तो वहां मुकाबला कर रहे थे, लेकिन यहां करोड़ों भारतीय रतजगा कर रहे थे। देर रात तक आपके हर एक्शन, हर मूव पर देशवासियों की नज़र थी। बहुत से लोग अलार्म लगाकर सोते थे कि आपके प्रदर्शन का अपडेट लेंगे।"

उन्होंने कहा कि, "पिछली बार की तुलना में इस बार हमने 4 नए खेलों में जीत का नया रास्ता बनाया है। लॉन बाउल्स से लेकर एथलेटिक्स तक, अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है। इस प्रदर्शन से देश में नए खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बहुत बढ़ने वाला है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com