रोजगार मेले के जरिए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे
रोजगार मेले के जरिए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे Raj Express

PM नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के जरिए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे

PM नरेंद्र मोदी ने कहा- देश में लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा नौकरी देने का अभियान लगातार जारी है। आज 50 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • रोजगार मेले के जरिए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे गए

  • PM मोदी ने कहा, सरकार की सोच और कार्यशैली में बदलाव से देश में अविश्वसनीय बदलाव आए

  • भारत सरकार की नीति और निर्णयों ने आज देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है: PM

दिल्‍ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को रोजगार मेले के जरिए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे है, साथ ही अपना संबोधन दिया।

PM नरेंद्र मोदी ने कहा- देश में लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा नौकरी देने का अभियान लगातार जारी है। आज 50 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। ये नियुक्ति पत्र आपके परिश्रम और प्रतिभा का नतीजा है। मैं आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भारत सरकार के कर्मचारी के तौर पर आप सभी को बड़े दायित्वों को निभाना है। आप जिस भी पद पर रहें, जिस भी क्षेत्र में काम करें, आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता, देशवासियों की Ease of Living ही होनी चाहिए।

हमारे संविधान के मुख्य वास्तुकार, बाबासाहेब अम्बेडकर ने एक ऐसे राष्ट्र का सपना देखा था जो सभी को सामाजिक न्याय और अवसर की समानता प्रदान करे। दुर्भाग्य से, स्वतंत्रता के बाद लंबे समय तक समानता के सिद्धांत की अनदेखी की गई। 2014 से पहले समाज का एक विशेष वर्ग कुछ मूलभूत सुविधाओं से वंचित था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • आजादी के बाद लंबे समय तक देश में समानता के सिद्धांत की अनदेखी की गई। 2014 से पहले समाज के एक बड़े वर्ग को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया था। 2014 में जब हमें देश ने सेवा करने का मौका दिया, सरकार चलाने की जिम्मेदारी दी, तो सबसे पहले हमने 'वंचितों को वरीयता' मंत्र को लेकर आगे बढ़ना आरंभ किया।

  • सरकार खुद चलकर उन लोगों तक पहुंची, जिन्हें कभी योजनाओं का लाभ नहीं मिला। जिन्हें दशकों तक सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिली थी, हम उनका जीवन बदलने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार की सोच और कार्यशैली में बदलाव से देश में अविश्वसनीय बदलाव आए हैं। नौकरशाही वही है, लोग वही हैं... फिर भी, जब गरीबों को प्राथमिकता दी गई, तो सब कुछ बदलना शुरू हो गया और भारत गतिशील रूप से प्रगति करने लगा।

  • एक अध्ययन के मुताबिक, 5 वर्षों में देश के 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं। इससे पता चलता है कि सरकार की योजनाओं का गरीब तक पहुंचना कितना बड़ा परिवर्तन लाता है। आज सुबह ही आपने देखा होगा कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' किस तरह गांव गांव में जा रही है। आपकी तरह ही सरकार के कर्मचारी, सरकार की योजनाओं को गरीब के दरवाजे पर ले जा रहे हैं।

  • हमारे दृष्टिकोण और नीतियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। वैश्विक स्तर पर वित्तीय विशेषज्ञ भारत की वृद्धि को लेकर आशावादी हैं। ऐसे तमाम उदाहरण साबित करते हैं कि भारत के भविष्य में रोजगार और स्वरोजगार के अनेक रास्ते हैं। भारत सरकार की नीति और निर्णयों ने आज देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं भारत में विकास दर को लेकर बहुत सकारात्मक हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com