शिखर सम्मेलन के लिए उज़्बेकिस्तान पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से की मुलाकात
SCO Summit 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज उज़्बेकिस्तान पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही एससीओ के शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात पर सबकी निगाहें हैं। इस बीच खबर है कि, सभी राष्ट्राध्यक्षों के बीच एससीओ समिट शुरू हो गई है।
पीएम ने की राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से मुलाकात:
उज्बेकिस्तान पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की है। सम्मेलन से पहले सभी नेताओं के साथ फोटोज क्लिक करवाई गई। बता दें, इस शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों, व्यापार और ऊर्जा आपूर्ति को बढ़ावा देने समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
SCO समिट की बैठक हुई शुरू:
बता दें कि, एससीओ समिट के तहत होने वाली बैठक शुरू हो गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा, व्यापार और संपर्क, संस्कृति और पर्यटन सहित सामयिक, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए एससीओ सदस्य देशों के नेताओं के साथ शामिल हुए।"
सम्मेलन में ये हस्तियां होगी शामिल:
आपको बता दें कि, एससीओ समिट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और मध्य एशियाई देशों के अन्य नेता भाग लेंगे।
SCO समिट की तस्वीर पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया:
SCO समिट की तस्वीर सामने आई है, जिस पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। फोटों में सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिखाई दे रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा है कि, "पीएम मोदी और विदेश मंत्रालय की खराब शुरुआत। वह एक किनारे पर खड़े हैं, जबकि दूसरे किनारे पर पाकिस्तान है। मुझे लाल आंख नहीं बल्कि बंद आंख दिखाई दे रही है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।