PM मोदी कल सुबह 'स्‍वनिधि योजना' के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

उत्तर प्रदेश के ‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10:30 बजे PM मोदी बातचीत करेंगे।
PM मोदी कल सुबह 'स्‍वनिधि योजना' के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
PM मोदी कल सुबह 'स्‍वनिधि योजना' के लाभार्थियों से करेंगे संवादPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

दिल्‍ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीच-बीच में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते है, इसी कड़ी में अब हाल ही में PM नरेंद्र मोदी का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने बताया कि, कल सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के साथ PM का संवाद :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के ‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ के लाभार्थियों के लिए है, इस कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के PM स्‍वनिधि लाभार्थी प्रधानमंत्री के साथ संवाद करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

PM मोदी नेे किया ट्वीट :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया- कल सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले उत्तर प्रदेश के अपने भाइयों और बहनों के साथ संवाद करूंगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने किस प्रकार हमारे इन साथियों को नई ताकत दी है, इसके बारे में जानने का मौका मिलेगा।

कब शुरू हुई थी PM स्‍वनिधि योजना :

बता दें कि, PM मोदी द्वारा प्रधानमंत्री स्‍ट्रीट वेंडर्स आत्‍मनिर्भर निधि (PM स्‍वनिधि) योजना की शुरुआत सड़कों और पटरियों पर सामान बेचने वाले उन गरीब लोगों के लिए इसी वर्ष 2020 में 1 जून को शुरू की गई थी, जो कोविड-19 के चलते प्रभावित हुए थे।

PM स्‍वनिधि योजना के तहत मिला लाभ :

  • PM स्‍वनिधि योजना के तहत लोगों ने अपनी आजीविका पुन: शुरू कर दी है।

  • अब तक इस योजना के अंतर्गत 24 लाख से अधिक आवेदन प्राप्‍त हुए हैं।

  • इनमें से 12 लाख आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है और लगभग 5.35 लाख के ऋण वितरित किये जा चुके हैं।

  • उत्तर प्रदेश में 6 लाख से अधिक आवदेन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 3.27 लाख को मंजूरी दी जा चुकी है और 1.87 लाख का ऋण वितरित किया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com