जम्मू-कश्मीर के दौरे पर PM मोदी, आज कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। ये हैं उनके केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विभिन्‍न कार्यक्रम...
जम्मू-कश्मीर के दौरे पर PM मोदी
जम्मू-कश्मीर के दौरे पर PM मोदी Priyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

जम्मू-कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए आज का दिन काफी अहम है, क्‍योंकि विकास को लेकर लगातार प्रतिबद्धिता जाहिर करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले हैं और यहां कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

पंचायती राज प्रतिनिधियों को करेंगे संबोधित :

बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान लगभग 11:30 बजे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होकर जम्मू से देश भर के सभी पंचायती राज प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।

कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास :

इसके साथ ही PM मोदी जम्मू-कश्मीर में आज 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे।

  • PM मोदी सांबा जिले की पल्ली पंचायत का दौरा कर वहां 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, अब पल्ली की पंचायत कार्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत हो जाएगी।

  • PM मोदी 3100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल काजीगुंड रोड टनल का भी उद्घाटन करेंगे। यह लंबी सुरंग 8.45 किलोमीटर की है, जो बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किमी कम कर देगी। साथ ही यह सुरंग जम्मू और कश्मीर के बीच हर मौसम में संपर्क स्थापित करने और दोनों क्षेत्रों को करीब लाने में मदद करेगी।

  • इसके साथ ही पीएम मोदी 7,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रहे तीन रोड पैकेजों, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे।

  • PM मोदी जम्मू कश्मीर को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां रतले और क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।

  • किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर लगभग 5300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना एवं 4500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना भी बनाई जाएगी, जिससे राज्य की बिजली जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

  • PM मोदी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के प्रत्येक जिले में 75 तालाबों के निर्माण, विकास या कायाकल्प के उद्देश्य को लेकर अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ भी करेंगे।

100 कार्यात्मक केंद्र राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे :

इसके अलावा PM मोदी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जन औषधि केंद्रों के नेटवर्क का और विस्तार करने और सस्ती कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सुदूर कोनों में स्थित 100 कार्यात्मक केंद्रों प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री योजना के तहत लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड सौंपेंगे। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विभिन्न श्रेणियों में उनकी उपलब्धियों के लिए दिए गए पुरस्कारों के विजेताओं के लिए पंचायतों को पुरस्कार राशि भी हस्तांतरित करेंगे।

इनटैक फोटो गैलरी का करेंगे दौरा :

बता दें कि, आज प्रधानमंत्री इनटैक फोटो गैलरी का भी दौरा करेंगे, जिसमें क्षेत्र की ग्रामीण विरासत को दर्शाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com