PM मोदी
PM मोदीSocial Media

भारत दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा: PM मोदी

AM/NS हजीरा प्लांट इवेंट के भूमि पूजन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा- 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश गुजरात और देश के युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर बनाएगा।
Published on

दिल्ली, भारत। आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया हजीरा प्लांट के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश दिया।

AM/NS के हजीरा प्लांट का विस्तार होने पर बहुत बधाई :

इस दौरान AM/NS के हजीरा प्लांट के विस्तार पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- AM/NS के हजीरा प्लांट का विस्तार होने पर बहुत-बहुत बधाई। इस स्टील प्लांट के माध्यम से सिर्फ इनवेस्टमेंट ही नहीं हो रहा है, बल्कि भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खुल रहे हैं। 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश गुजरात और देश के युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर बनाएगा।

आज दुनिया हमारी तरफ बहुत उम्मीद से देख रही है। भारत दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार इस सेक्टर के विकास के लिए आवश्यक पॉलिसी एनवायरनमेंट बनाने में तत्परता से जुटी हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • जब देश में स्टील सेक्टर मजबूत होता है, तो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर मजबूत होता है, जब स्टील सेक्टर का विस्तार होता है, तो रोड, रेलवे, एयरपोर्ट और बंदरगाह का विस्तार होता है।

  • पिछले आठ वर्षों में सभी के प्रयासों की वजह से भारत की स्टील इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक इंडस्ट्री बन गई है। इस इंडस्ट्री में विकास की अपार संभवानाएं हैं।

  •  जैसे-जैसे हम एक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं, इस्पात उद्योग देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारतीय इस्पात उद्योग अब विश्व में दूसरे स्थान पर है।

  • अमृत काल में प्रवेश कर चुका हमारा देश अब विकसित भारत के लक्ष्यों की ओर बढ़ने को आतुर है। देश की इस विकास यात्रा में स्टील उद्योग की भूमिका और सशक्त होने वाली है, क्योंकि जब देश में स्टील उद्योग मजबूत होता है तो आधारभूत संरचना मजबूत होता है।

  • इस स्टील प्लांट के माध्यम से सिर्फ निवेश नहीं हो रहा है, बल्कि भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खुल रहे हैं। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com