मोदी ने स्‍वीकार की ममता की अपील-स्थिति का लेंगे जायजा
मोदी ने स्‍वीकार की ममता की अपील-स्थिति का लेंगे जायजाSocial Media

अम्फान तबाही: मोदी ने स्‍वीकार की ममता की अपील-स्थिति का लेंगे जायजा

CM ममता बनर्जी की मांग के बाद व कोरोना लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज भीषण तूफान अम्फान से प्रभावित राज्‍यों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, इस दौरान PM के साथ CM ममता बनर्जी भी साथ होंगी।
Published on

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना संकटकाल के बीच देश के दो राज्‍यों 'पश्चिम बंगाल और ओड़िशा' में एक भीषण चक्रवाती तूफान 'अम्फान' ने दस्तक दी है। 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले इस तूफान ने इन राज्‍यों में जबरदस्त तबाही मचाई है। इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने और स्थिति देखने के का आग्रह किया था, PM मोदी ने उनकी ये बात स्‍वीकार कर ली है।

PM मोदी करेंगे हवाई सर्वेक्षण :

कोरोना लॉकडाउन के बीच आज शुक्रवार (22 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि, PM मोदी चक्रवाती तूफ़ान अम्फान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कल पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के दौरे पर जायेंगे और हवाई सर्वेक्षण करेंगे, साथ ही समीक्षा बैठकों में भी भाग लेंगे, जिसमें वे राहत और पुनर्वास के पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

हवाई सर्वेक्षण में PM संग CM ममता भी होंगी साथ :

खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी दोनों कोलकाता सहित उत्तर और दक्षिण 24 परगना के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

ओडिशा में भी करेंगे हवाई सर्वेक्षण :

पश्चिम बंगाल के अलावा चक्रवाती तूफान 'अम्फान' ने ओड़िशा राज्‍य में भी तबाई मचा रखी है, हालांकि यहां बंगाल के मुकाबले कम नुकसान कम हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के मुताबिक, पीएम मोदी ओड़िशा में भी अम्फान से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

बता दें कि, कोरोना वायरस देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आज प्रधानमंत्री मोदी 83 दिन यानि लगभग 3 महीने के बाद पहली बार दिल्ली से बाहर जाएंगे। दरअसल, बीते दिन यानी गुरूवार को पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान PM मोदी से राज्य का दौरा करने की अपील की थी, उनकी अपील करने के चंद घंटों बाद ही उन्‍होंने CM ममता की अपील को स्वीकार कर इन राज्‍यों का दौरे करने का फैसला लिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com