राज्यसभा में PM मोदी का भाषण- रोजगार से लेकर महंगाई तक के मुद्दे पर दिए यह विचार
दिल्ली, भारत। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि, कैसे कोरोना काल में अलग-अलग क्षेत्रों में काम किया गया साथ ही रोजगार से लेकर महंगाई तक के मुद्दे पर बात रखी।
राज्यसभा में PM मोदी ने कहा, ''आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है - अपनी आजादी के 75 साल। राष्ट्र को दिशा देने के लिए कई प्रयास और प्रयास किए गए हैं। नई पहल की गई है, जबकि अच्छी पहल जारी है।''
कोरोना काल में देश के युवाओं ने परचम लहराया :
PM मोदी ने बताया- कोरोना काल में देश के युवाओं ने परचम लहराया। कोरोना काल में भारत की लीडरशिप क्षमता की पूरी दुनिया ने तारीफ की। यह सदन COVID के दौरान हमारे स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करता है। यह उन्हें और प्रेरित करेगा। COVID के दौरान 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराना एक प्रमुख उदाहरण है जिसे भारत ने दुनिया के सामने स्थापित किया है।
COVID के दौरान 5 करोड़ ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ नल के पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।
लॉकडाउन के दौरान हमारे किसानों को उसकी सीमा से बाहर रखा गया। उन्होंने अभूतपूर्व संख्या में उत्पादन किया और हमने उनसे रिकॉर्ड स्तर पर खरीदारी की।
हमारे युवाओं ने वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में भारत को टॉप-3 में पहुंचा दिया है, वह भी कोविड के दौरान। COP-26 से G20 तक, सामाजिक क्षेत्र से लेकर COVID के दौरान दुनिया भर के 150 देशों की सहायता करने तक, भारत ने नेतृत्व की भूमिका निभाई है और दुनिया ने हमारी भूमिका की सराहना की है।
भारत अग्रणी मोबाइल निर्माताओं में से एक बन गया है - पीएलआई योजना द्वारा मदद कर रहा है। निर्यात में भी इसकी हिस्सेदारी बढ़ रही है। पीएलआई योजना का ऑटोमोबाइल और बैटरी क्षेत्र में भी अच्छा लाभ मिल रहा है।
रोजगार और मंहगाई पर PM मोदी के विचार :
रोजगार पर PM मोदी ने बताया कि, "2021 में एक करोड़ 20 लाख लोग EPFO से जुड़े हैं, ये सब फॉर्मल जॉब हैं. इनमें से भी 65 लाख 18-25 आयु के हैं यानी इन लोगों की पहली बार जॉब मार्केट में एंट्री हुई है. कोविड प्रतिबंध खुलने के बाद हायरिंग दोगुनी हो गई हैं।''
अमेरिका 40 साल में सबसे ज्यादा महंगाई का दौर झेल रहा है, ब्रिटेन 30 साल की रिकॉर्ड महंगाई झेल रहा है, ऐसे माहौल में भी हमने महंगाई को एक लेवल पर रोकने का बहुत प्रयास किया है। 2014 से 2020 तक ये दर 4-5 प्रतिशत के पास थी और इसकी तुलना यूपीए दौर से करें तो पता चलेगा महंगाई क्या होती है, यूपीए के समय महंगाई में डबल डिजिट छू रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए PM ने कही ये बात :
PM मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि, "यहां ये भी चर्चा हो रही है कि हम इतिहास बदल रहे हैं। कांग्रेस एक प्रकार से अर्बन नक्सल के जाल में फंस गई है। उनकी सारी सोच गतिविधि ऐसी हो गई है। ये देश के लिए चिंता की बात हो गई है। अर्बन नक्सल ने कांग्रेस की इस दुर्दशा का फायदा उठाकर उनके मन पर कब्जा कर लिया है। इसलिए वे बार-बार बोल रहे हैं कि इतिहास बदल रहा है। हम केवल कुछ लोगों के इतिहास को ठीक कर रहे हैं। हमने आने वाले 25 साल में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है। अब किसी के लिए परिवार ही इतिहास है तो क्या करें। हमारी कोशिश है कि देश का आदमी आगे बढ़े।"
उन्होंने आगे यह भी कहा कि, ''हमारे यहां गुजरात में एक बात है... कहते हैं जब हरियाली होती है.. खेत हरे भरे होते हैं... और किसी ने वह हरी भरी हरियाली देखी हो.. और उसी समय दुर्घटनावश उसकी आंखें चली जाएं, तो वह जीवन भर उसे जो हरे वाला आखिरी वाला चित्र है, वह दिखता है। वैसा 2013 तक के जो दुर्दशा में गुजारा, और 14 में अचानक देश की जनता ने जो रोशनी की, उसमें आंखें किसी की चली गईं.. पुराने दिन ही दिखते हैं।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।