अरबिंदो की 150वीं जयंती पर PM मोदी
अरबिंदो की 150वीं जयंती पर PM मोदीPriyanka Sahu -RE

अरबिंदो की 150वीं जयंती पर PM मोदी ने स्मारक सिक्का और डाक टिकट किया जारी

पुडुचेरी में अरबिंदो की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए और संबोधन में कहीं ये बातें...
Published on

पुडुचेरी। स्वतंत्रता सेनानी में प्रमुख क्रांतिकारी व एक महान कवि अरबिंदो घोष की आज 13 दिसंबर को 105वी जयंती है, इस दौरान उनकी जयंकी के अवसर पर पुडुचेरी में कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में PM मोदी का संबोधन :

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के अवसर पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया और अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा- श्री अरबिंदो के जन्मदिवस के पुण्य अवसर पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूंं। श्री अरबिंदो के 150वें जन्मदिवस के ऐतिहासिक असवर पर उनके विचारों और प्रेरणाओं को हमारी नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इस पूरे साल को विशेष रूप से बनाने का संकल्प लिया है।

जब प्रेरणा और कर्तव्य, मोटिवेशन और एक्शन एक साथ मिल जाते है, तो असंभव लक्ष्य भी अवश्यम्भावी हो जाते है। आज़ादी के अमृतकाल में आज देश की सफलताएं, देश की उपलब्धियां और 'सबका प्रयास' का संकल्प इस बात का प्रमाण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी के संबोधन की बातें-

  • समकालीन रूप से अभूतपूर्व घटनाओं के घटित होने को अक्सर एक घटना माना जाता है। लेकिन ये संयोग हमेशा एक 'योग शक्ति' से संचालित होते हैं। सामूहिक ऊर्जा सभी को एक साथ बांधती है और श्री अरबिंदो का जीवन ऐसी ऊर्जा को दर्शाता है।

  • श्री अरबिंदो का जीवन "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" का प्रतिबिंब है। उनका जन्म भले ही बंगाल में हुआ था, लेकिन अपना ज्यादातर जीवन उन्होंने गुजरात और पुद्दुचेरी में बिताया। वे जहां भी गए, वहां अपने व्यक्तित्व की गहरी छाप छोड़ी है।

  • अगर हम अरबिंदो के जीवन को करीब से देखें तो हम भारत की आत्मीय विकास यात्रा का अनुभव कर सकते हैं। अरबिंदो का जीवन कई पहलुओं का समामेलन है, जिसमें आधुनिक शोध और राजनीतिक ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी शामिल है।

  • श्री अरबिंदो, उन स्वतंत्रता सेनानियों में से थे जिन्होंने पूर्ण स्वराज की मांग की और कांग्रेस की अंग्रेज परस्त नीतियों की खुलकर आलोचना की। उन्होंने कहा था कि अगर हम अपने राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना चाहते हैं तो हमें रोते हुए बच्चे की तरह ब्रिटिश राज के सामने रोना बंद करना होगा।

  • भारत वो अमर बीज है, जो विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में थोड़ा दब सकता है, थोड़ा मुरझा सकता है, लेकिन मर नहीं सकता। क्योंकि, भारत मानव सभ्यता का सबसे परिष्कृत विचार है, मानवता का सबसे स्वाभाविक स्वर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com