PM मोदी ने संविधान दिवस समारोह में लिया हिस्सा
PM मोदी ने संविधान दिवस समारोह में लिया हिस्साSocial Media

संविधान दिवस के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में आयोजित समारोह में PM मोदी ने लिया हिस्सा

आज संविधान दिवस है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आज सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया।
Published on

नई दिल्ली, भारत। आज संविधान दिवस है। बता दें, 26 नवंबर 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आज सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ई-कोर्ट परियोजना की शुरुआत करेंगे। इसके तहत वर्चुअल जस्टिस क्लॉक, जस्टिस मोबाइल एप 2.0, डिजिटल कोर्ट और एस3डब्ल्यूएएएस वेबसाइट शुरू करेंगे।

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कही यह बात:

वहीं, नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कि, "आज संविधान दिवस पर, हम उन महान लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने हमें हमारा संविधान दिया और हमारे राष्ट्र के लिए अपने दृष्टिकोण को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।"

प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी थी जानकारी:

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संविधान दिवस समारोह में ई-न्यायालय परियोजना के तहत जिन पहलों की शुरुआत करेंगे, उनमें 'वर्चुअल जस्टिस क्लॉक', 'जस्टआईएस मोबाइल एप 2.0', डिजिटल अदालतें और 'एसथ्रीडब्ल्यूएएएस' शामिल हैं। गौरतलब है कि, ई-कोर्ट परियोजना कुशल और समयबद्ध, वादी केंद्रित, वहनीय, सुलभ, किफायती, पारदर्शी और जवाबदेह न्याय प्रणाली की परिकल्पना पर आधारित है।

अमित शाह ने दी शुभकामनाएँ:

वहीं, अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "संविधान भारतीय लोकतंत्र की प्राणशक्ति है जो न सिर्फ हर नागरिक को समान अधिकार देता है, बल्कि उन अधिकारों की रक्षा कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी देता है। संविधान को बनाने में अपना योगदान देने वाले सभी महानुभावों को नमन करता हूँ व देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएँ देता हूँ।"

जेपी नड्डा ने किया ट्वीट:

वहीं, बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "भारत के लोकतंत्र की एकता, अखंडता व प्रगतिशीलता का आधार ग्रंथ हमारे संविधान को समर्पित 'संविधान दिवस' की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं। अमृतकाल में आज हमारा देश 'पंच प्रण' को आत्मसात करने के संकल्प के साथ 'एक भारत - श्रेष्ठ भारत' की दिशा में तेजी से अग्रसर है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com