तुमकुरु में PM मोदी
तुमकुरु में PM मोदीSocial Media

कर्नाटक: तुमकुरु में PM मोदी ने विकास परियोजनाओं की दी सौगात व HAL की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का किया उद्घाटन

कर्नाटक के तुमकुरु में आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास परियोजनाओं की सौगात दी, साथ ही HAL की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित कर संबोधन में यह बातें...
Published on

कर्नाटक, भारत। प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन एवं लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का अनावरण किया। साथ ही विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे थे।

सैकड़ों करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ :

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा- कर्नाटक संतों और ऋषियों-मनीषियों की भूमि है। अध्यात्म, ज्ञान-विज्ञान की परंपरा को कनार्टक ने हमेशा सशक्त किया है। सिद्ध गंगा मठ की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है। संतों के आशीर्वाद से आज कर्नाटक के युवाओं को रोजगार देने वाले, ग्रामीणों और महिलाओं को सुविधा देने वाले, देश की सेना और मेड इन इंडिया को ताकत देने वाले सैकड़ों करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

आज देश की एक बहुत बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री तुमकुरु को मिली है। आज तुमकुरु इंडस्ट्रियल टाउनशिप का शिलान्यास हुआ है। इसके साथ-साथ तुमकुरु जिले के सैकड़ों गांवों को पीने के पानी की स्कीमों पर भी काम शुरू हुआ है।तुमकुरु के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है, क्योंकि इसमें एक बहुत बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री लगी है और एक औद्योगिक शहर की नींव भी रखी गई है। साथ ही तुमकुरु जिले के सैकड़ों गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने का काम शुरू किया गया है। कर्नाटका युवा टैलेंट, युवा इनोवेशन की धरती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आगे PM मोदी ने यह भी कहा कि, "दुनिया कर्नाटक की विनिर्माण ताकत को पहचान रही है और डबल इंजन सरकार ने सुनिश्चित किया है कि राज्य निवेशकों की पहली पसंद बने। आज यहां हेलीकॉप्टर कारखाने के समर्पण से यह सब स्पष्ट है। आज सैकड़ों ऐसे हथियार और रक्षा उपकरण हैं, जो भारत में ही बन रहे हैं उनका हमारी सेनाएं उपयोग कर रही हैं। आज आधुनिक असॉल्ट राइफल से लेकर टैंक-पोत, नौसना के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर, हेलिकॉप्टर, फाइटर जेट, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारत खुद बना रहा है।"

  • आने वाले समय में तुमकुरु में ही सैकड़ों हेलीकॉप्टर बनने वाले हैं और इससे करीब 4 लाख करोड़ रुपए का बिजनेस होगा। जब इस प्रकार मैन्युफैक्चरिंग की फैक्ट्रियां लगती हैं तो हमारे सेना की ताकत तो बढ़ती ही है, साथ ही हजारों रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी मिलते हैं।

  • आज हम अपनी सेना को मेड इन इंडिया हथियार मुहैया करा रहे हैं और हमारा रक्षा निर्यात भी 2014 की तुलना में कई गुना बढ़ गया है। पिछले 8 वर्षों में एयरोस्पेस क्षेत्र में 2014 से पहले किए गए निवेश का 5 गुना निवेश हुआ है।

  • यही HAL है जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगाए गए। यही HAL है जिसका नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिशें रची गईं, लोगों को उकसाया गया, लेकिन झूठ कितना ही बड़ा क्यों ना हो, सच के आगे एक दिन जरूर हारता है। आज HAL भारत की सेनाओं के लिए आधुनिक तेजस बना रहा है, विश्व के आकर्षण का केंद्र है। आज HAL डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता को बल दे रहा है।

  • इस साल के गरीब हितैषी, मध्यम वर्ग हितैषी बजट की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। विकसित भारत के निर्माण के लिए सब जुड़ें, सब जुटें, सबका प्रयास कैसे हो, इसके लिए ये बजट बहुत ताकत देने वाला है। ये सर्वप्रिय बजट है, सर्वहितकारी बजट है। सर्वसमावेशी बजट है, सर्वस्पर्शी बजट है। ये भारत के युवा को रोजगार के नए अवसर देने वाला बजट है। ये भारत की नारीशक्ति की भागीदारी बढ़ाने वाला बजट है।

  • ये भारत की कृषि को, गांव को आधुनिक बनाने वाला बजट है। ये 'श्री अन्न' से छोटे किसानों को वैश्विक ताकत देने वाला बजट है। ये भारत में रोजगार बढ़ाने वाला और स्वरोजगार को बल देने वाला बजट है। इस बजट में मिडिल क्लास के हित में अभूतपूर्व फैसले लिए गए हैं। 7 लाख रुपए तक की आय पर आयकर जीरो होने पर मिडिल क्लास में बहुत उत्साह है।

  • हमारे देश की महिलाओं का वित्तीय समावेश भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। महिलाओं का वित्तीय समावेश घरों में उनकी आवाज मजबूत करता है। घर के निर्णयों में उनकी भागीदारी बढ़ाता है। हमारी माताएं, बहनें, बेटियां अधिक से अधिक बैंकों से जुड़ें, इसके लिए इस बजट में बड़े-बड़े कदम उठाए गए हैं। हम 'महिला सम्मान बचत पत्र योजना' लेकर आए हैं। ​इस योजना के तहत महिलाएं 2 लाख रुपए तक का निवेश कर सकती है जिस पर 7.5% ब्याज मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com