PM मोदी की जीप सफारी- अपने स्टाइल से सबको चौंकाया
कर्नाटक, भारत। आज 9 अप्रैल को 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे हो गए है, इस मौके पर आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जंग सफारी के लिए निकले। इस दौरान वे कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे और यहां उनके स्टाइल को देख सब चौंक गए, क्योंकि वे आज इस लुक में नजर आए है।
इस लुक में नजर आए प्रधानमंत्री :
वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के आइकान बने हुए है, समय-समय पर अपने स्टाइल से वे सभी को चौंकाते रहते है, फिर वो चाहे ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न लुक, उनका स्टाइल कुछ अलग अंदाज में नजर आता है। इसी कड़ी में अब आज जब वे कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे, तो यहां वे सिर पर काली टोपी, प्रिंटेड टी शर्ट के साथ खाकी रंग का पैंट और काले रंग का जूता पहने हुए देखे गए, साथ ही हाफ जैकेट पहनी हुई है और जंगलों में जीप सफारी की। इस दौरान उन्होंने लगभग 20 किलोमीटर की जीप सफारी का आनंद लिया।
प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम :
दरअसल, प्रोजक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्नाटक के बांदीपुर के अलावा मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का भी दौरा करेंगे।
PM मोदी ‘प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे ‘बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन' प्रकाशनों का विमोचन, बाघ अभयारण्य के प्रबंधन प्रभावी मूल्यांकन के पांचवें चक्र की सारांश रिपोर्ट, बाघों की संख्या की घोषणा तथा अखिल भारतीय बाघ अनुमान (पांचवां चक्र) की सारांश रिपोर्ट जारी करेंगे।
इसके अलावा PM मोदी आज बांदीपुर नेशनल पार्क में इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) का शुभारंभ करेंगे।
PM मोदी आज बांदीपुर टाइगर रिजर्व में संरक्षण के प्रयासों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करेंगे।
बाघ संरक्षण के लिए सरकार का दृष्टिकोण भी पेश करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।