राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांति गाथा का उद्घाटन
राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांति गाथा का उद्घाटनSocial Media

महाराष्ट्र: PM नरेंद्र मोदी ने राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांति गाथा का किया उद्घाटन

महाराष्ट्र के मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांति गाथा' भूमिगत गैलरी का उद्घाटन किया और संबोधन में कहीं यह बातें...
Published on

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र के मुंबई में INS शिकारा हेलीपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, यहां महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और प्रोटोकॉल मंत्री आदित्य ठाकरे ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे राजभवन पहुंचे।

जल भूषण भवन का उद्घाटन :

राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए 'जल भूषण भवन' और 'क्रांति गाथा' भूमिगत गैलरी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मौजूद रहें। इस दौरान PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- महाराष्ट्र का ये राजभवन बीते दशकों में अनेक लोकतांत्रिक घटनाओं का साक्षी रहा है। ये उन संकल्पों का गवाह रहा है जो संविधान और राष्ट्र के हित में यहां शपथ के रूप में लिए गए। अब यहां जलभूषण भवन और राजभवन में बनी क्रांतिवीरों की गैलरी का उद्घाटन हुआ है।

महाराष्ट्र ने अनेक क्षेत्रों में देश को प्रेरित किया है :

महाराष्ट्र ने तो अनेक क्षेत्रों में देश को प्रेरित किया है। अगर हम सामाजिक क्रांतियों की बात करें तो जगतगुरू श्री संत तुकाराम महाराज से लेकर बाबा साहेब आंबेडकर तक समाज सुधारकों की एक बहुत समृद्ध विरासत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • महाराष्ट्र में संत ज्ञानेश्वर, संत नामदेव, समर्थ रामदास, संत चोखामेला, जैसे संतों ने देश को ऊर्जा दी है। अगर स्वराज्य की बात करें तो छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति सांभाजी महाराज का जीवन आज भी हर भारतीय में राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल कर देता है।

  • सामाजिक, परिवारिक, वैचारिक भूमिकाएं चाहे कोई भी रही हों, आंदोलन का स्थान चाहे देश-विदेश में कहीं भी रहा हो, लक्ष्य एक था - भारत की संपूर्ण आजादी।

  • आजादी का हमारे आंदोलन का स्वरूप लोकल भी था और ग्लोबल भी। जैसे गदर पार्टी दिल से राष्ट्रीय भी थी, लेकिन स्केल मे ग्लोबल थी। श्यामजी कृष्ण वर्मा का इंडिया हाउस लंदन में भारतीयों का जमावड़ा था, लेकिन मिशन भारत की आजादी का था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com