इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2020 में PM मोदी की उद्घाटन स्‍पीच

इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर कहा-त्योहार, उत्सव भारत की संस्कृति और परंपरा है। आज हम विज्ञान को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2020 में PM मोदी की उद्घाटन स्‍पीच
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2020 में PM मोदी की उद्घाटन स्‍पीचSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दिल्‍ली, भारत। इस वर्ष 2020 के भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 22 दिसंबर को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे हैं।

आज हम विज्ञान को सेलिब्रेट कर रहे :

इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन संबोधन में कहा-त्योहार, उत्सव भारत की संस्कृति भी है और परंपरा भी है। आज हम विज्ञान को सेलिब्रेट कर रहे हैं। हम उस ह्यूमन स्प्रिट को भी सेलिब्रेट कर रहे हैं जो हमें लगातार इनोवेशन के लिए प्रेरित करती है। शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे बदलावों को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए अटल इनोवेशन मिशन भी शुरु किया गया है। ये मिशन एक प्रकार से इंक्वायरी को, इंटरप्राइज को, इनोवेशन को सेलिब्रेट करता है।

आज भारत के शिक्षा में सुधार किए जा रहे हैं, ताकि किताबी ज्ञान से आगे निकलकर जानने की भावना को बढ़ावा मिले। तीन दशक के बाद भारत को नई शिक्षा नीति मिली है। इसने शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी ने कहा, "हाल में ही भारत ने वैभव समिट भी होस्ट की थी। महीने भर चली इस समिट में पूरी दुनिया से भारतीय मूल के वैज्ञानिकों और रिसर्चर को एक मंच पर इकट्ठा किया गया, इसमें करीब 23 हजार साथियों ने हिस्सा लिया, 700 घंटों से ज्यादा की डिस्कशन हुई।"

देश में साइंस व तकनीक के उपयोग का विस्तार किया गया :

भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में PM मोदी ने बताया- विज्ञान और तकनीक तब तक अधूरी है जब तब इसका लाभ और इस तक पहुंच हर किसी के लिए संभव न हो। बीते 6 साल में युवाओं को अवसरों से जोड़ने के लिए देश में साइंस और तकनीक के उपयोग का विस्तार किया गया है। साइंस और तकनीक भारत में अभाव और प्रभाव के गैप को भरने का बहुत बड़ा ब्रिज बन रही है।

IISF में PM मोदी के संबोधन की बातें :

  • डिजिटल तकनीक के माध्यम से गरीब से गरीब को भी सरकार के साथ सीधे जोड़ा गया है। डिजिटल तकनीक से सामान्य भारतीयों को ताकत भी दी है और सरकारी सहायता की सीधी तेज डिलिवरी का भरोसा दिया है।

  • आज गांव में इंटरनेट यूजर की संख्या शहरों से ज्यादा है। गांव का गरीब किसान भी डिजिटल पेमेंट कर रहा है। आज भारत की बड़ी आबादी स्मार्ट फोन आधारित ऐप से जुड़ चुकी है। आज भारत ग्लोबल हाईटेक पावर के इवोल्यूशन और रिवॉल्यूशन दोनों का सेंटर बन रहा है।

  • विज्ञान व्यक्ति के अंदर के सामर्थ्य को बाहर लाता है। यही स्प्रिट हमने कोविड वैक्सीन के लिए काम करने वाले हमारे वैज्ञानिकों में देखी है। हमारे वैज्ञानिकों कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें बेहतर स्थिति में रखा है।

  • हाल में डिजिटल इंडिया अभियान का और विस्तार करने के लिए पीएम वाणी स्कीम की भी शुरुआत की गई है। इससे पूरे देश में सबके लिए क्वालिटी वाई-फाई कनेक्टिविटी संभव हो जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com