World Lion Day 2021: हर साल दुनियाभर में आज की तारीख 10 अगस्त को 'विश्व शेर दिवस' मनाया जाता है और इस दिन लोगों को शेरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी घटती आबादी और संरक्षण के लिए कार्यक्रम होते हैं। इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को बधाई दी है और बताया- भारत में शेरों की संख्या में वृद्धि हुई है।
सिंह राजसी और साहसी होता है :
विश्व शेर दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए लिखा- सिंह राजसी और साहसी होता है। भारत को एशियाई शेर का घर होने पर गर्व है। विश्व शेर दिवस पर, मैं शेर संरक्षण के प्रति उत्साही सभी लोगों को बधाई देता हूं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि, पिछले कुछ वर्षों में भारत की शेरों की आबादी में लगातार वृद्धि हुई है।
PM नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अलगे ट्वीट के माध्यम से बताया- जब मैं गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा कर रहा था, तो मुझे गिर शेरों के लिए सुरक्षित आवास सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने का अवसर मिला था। हमारे देश में कई पहलें की गईं जिनमें स्थानीय समुदायों और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को शामिल किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि, शेरों के आवास सुरक्षित रहे और इस कदम से पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है।
शेरों की आबादी में 29% की वृद्धि दर्ज :
बता दें कि, भारत ने शेरों की आबादी के बारे में जाने तो पिछले साल जून में गुजरात सरकार द्वारा की गई राजसी बड़ी बिल्लियों की जनगणना के अनुसार, इसमें वृद्धि देखी गई है। भारत ने अपने शेरों की आबादी में 2015 में 523 से 2020 में 674 तक की सबसे अधिक 29% की वृद्धि दर्ज की। तो वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, साल 2015 में शेरों की जनसंख्या 22,000 वर्ग किमी से बढ़कर साल 2020 में 30,000 वर्ग किमी हो गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।