बिहार के CM पद की शपथ के बाद नीतीश कुमार को बधाई देने का तांता

बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, UP, MP के CM समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी, जानें बधाई संदेश में किसने क्‍या-क्‍या कहा...
बिहार के CM पद की शपथ के बाद नीतीश कुमार को बधाई देने का ताता
बिहार के CM पद की शपथ के बाद नीतीश कुमार को बधाई देने का ताताSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बिहार, भारत। बिहार की सत्‍ता की कुर्सी का हक इस बार भी नीतीश सरकार के हाथ आया है, लेकिन इस दौरान राज्‍य में उपमुख्यमंत्री का पद बदलकर दो लोगों को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। आज 16 नवंबर को राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को CM पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ देने के बाद अब नीतीश कुमार को बधाई दिए जाने का दौर शुरू हो गया है।

नीतीश सरकार में इस बार 2 डिप्टी CM :

बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार को ही मुख्‍यमंत्री के लिए चुना गया है, लेकिन इस बार डिप्टी CM के पद पर रहे सुशील मोदी की जगह 'तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी' को ये पद दिया गया है। तो वहीं, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 7वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है।

नीतीश कुमार को PM मोदी का बधाई संदेश :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा- बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार जी को बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जिन्होंने बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। एनडीए परिवार बिहार की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा. मैं बिहार के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी नीतीश कुमार को बधाई :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट में लिखा- बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में पुनः शपथ लेने के लिए श्री नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई। साथ ही उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले श्री तारकिशोर प्रसाद एवं सुश्री रेनु देवी को भी बधाई। मैं उन्हें शुभकामनाएँ देता हूँ कि वे बिहार की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल हों।

7वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं :

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी ट्वीट में लिखा- लोकप्रिय जननेता नीतीश कुमार जी को 7वीं बार बिहार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में बिहार प्रगति की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के "अंत्योदय" का प्रण बिहार में पूर्णता की ओर अग्रसर होगा।

MP के CM का बधाई संदेश :

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- बिहार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप सातवीं बार शपथ ग्रहण करने पर श्री नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई और भकामनाएँ! मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में #NDA सरकार बिहार के विकास और जनता के कल्याण के नए आयाम स्थापित करेगी।

तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए CM नीतीश को दी बधाई :

तो वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर बधाई देने के साथ तंज कसते हुए कहा- आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रमुख न्यायाधीश रंजन गोगोई ने भी ट्वीट कर कहा- श्री नीतीश कुमार के 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा। श्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग बिहार को हमेशा मिलता रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com