दिल्ली: हैदराबाद हाउस में PM मोदी और PM जॉनसन की तमाम बड़े मुद्दों पर बातचीत
दिल्ली, भारत। ब्रिटेन और भारत दोनों देश अपने रिश्तों को और मजबूती देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का आज 22 अप्रैल को अपने दौरे का भारत में दूसरा व अंतिम दिन है। आज हैदराबाद हाउस में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।
विदेश मंत्री से PM जॉनसन की मुलाकात :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने आज विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री ने बताया कि, ''मुलाकात के दौरान भारत-ब्रिटेन की विस्तारित साझेदारी और भारत-यूके रोडमैप 2030 को लागू करने पर चर्चा की गई।''
तमाम बड़े मुद्दों पर हुई बातचीत :
इसके बाद दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं में देशों के हितों से जुड़े तमाम बड़े मुद्दों पर बातचीत की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में भारत और ब्रिटेन के बीच कई अहम समझौतों पर मुहर लगी है।
संयुक्त प्रेस मीट में PM मोदी की टिप्पणी :
यूके के पीएम बोरिस जॉनसन के साथ संयुक्त प्रेस मीट में PM मोदी ने कहा- इस समय जब भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मनाया रहा है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का यहां आना अपने आप में एक ऐतिहासिक पल है। कल तो पूरे भारत ने देखा है कि आपने अपनी भारत यात्रा का शुभारंभ साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करके किया। पिछले साल हमने दोनों देशों के बीच कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की स्थापना की थी। इस दशक में अपने संबंधों को दिशा देने के लिए हमने एक महत्वाकांक्षी रोडमैप 2030 भी लॉन्च किया था। आज हमने इस रोडमैप को भी रिव्यू किया और आगे के लिए लक्ष्य तय किए।
हमने इस साल के अंत तक FTA के समापन की दिशा में पूरा प्रयास करने का निर्णय लिया है। पिछले कुछ महीनें में भारत ने UAE और ऑस्ट्रेलिया के साथ फ्री ट्रेड अग्रीमेंट का समापन किया है। उसी गति और कमिटमेंट के साथ हम UK के साथ भी FTA पर आगे बढ़ना चाहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत में चल रहे व्यापक reforms, हमारे infrastructure modernization plan और National Infrastructure Pipeline के बारे में भी हमने चर्चा की। हम UK की कंपनियों द्वारा भारत में बढ़ते निवेश का स्वागत करते हैं। और इसका एक उत्तम उदाहरण हमें कल गुजरात में हालोल में देखने को मिला।
आज हमने अपनी climate और energy पार्टनरशिप को और अधिक गहन करने का निर्णय लिया। हम UK को भारत के National Hydrogen Mission में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।
आज हमारे बीच Global Innovation Partnership के implementation arrangements का समापन एक बहुत महत्त्वपूर्ण पहल साबित होगी। इसके तहत तीसरे देशों में “Made in India” innovations के transfer और scaling-up के लिए भारत और UK 100 मिलियन डॉलर तक co-finance करेंगे।
एक free, open, inclusive and rules-based order पर आधारित Indo-Pacific क्षेत्र बनाए रखने पर हमने जोर दिया।
हमने यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी पर बल दिया। हमने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान का महत्त्व भी दोहराया।
हमने एक peaceful, stable और secure Afghanistan और एक inclusive और representative Government के लिए अपना समर्थन दोहराया। यह आवश्यक है कि अफगान भूमि का प्रयोग अन्य देशों में आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए।
आज हमारी शानदार बातचीत :
तो वहीं, दिल्ली में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा- ब्रिटेन नौकरशाही को कम करने और रक्षा खरीद के लिए डिलीवरी के समय को कम करने के लिए एक भारत विशिष्ट खुला सामान्य निर्यात लाइसेंस बना रहा है। आज हमारी शानदार बातचीत हुई और हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया है। भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी हमारे समय की परिभाषित दोस्ती में से एक है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला और नियम-आधारित रखने में दोनों देशों का साझा हित है। दोनों देश वायु, अंतरिक्ष और समुद्री खतरों से निपटने के लिए सहमत हुए हैं। हम स्थायी, घरेलू ऊर्जा के लिए कदम उठाएंगे। इस यात्रा ने दोनों देशों के संबंधों को गहरा किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।