प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदाPriyanka Sahu -Re

जापानी PM किशिदा की यह यात्रा दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग की गति को और आगे बढ़ाएगी: PM मोदी

दिल्‍ली के हैदराबाद हाउस में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर दी यह प्रतिक्रियाएं...
Published on

दिल्‍ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आज सोमवार काे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इसके बाद दोनों देशों के नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता की।

दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग की गति को और आगे बढ़ाएगी यात्रा :

नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मैं आज श्री किशिदा का दिल से स्वागत करता हूं। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग की गति को और आगे बढ़ाएगी। हमारी यह मुलाकात और भी खास हो जाती है क्योंकि यह ऐसे समय में हो रही है जब भारत अपनी जी20 अध्यक्षता पर है। हमने जी20 अध्यक्षता के संबंध में भारत की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की है। विशेष रूप से, G20 प्रेसीडेंसी के लिए हमारे विजन के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक ग्लोबल साउथ को आवाज देना है।

साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और 'कानून के शासन' पर आधारित है भारत-जापान :

भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और 'कानून के शासन' पर आधारित है। यह भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जी7 लीडर्स समिट के लिए PM किशिदा ने PM मोदी को किया आमंत्रित :

तो वहीं, संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की आरे से जी7 लीडर्स समिट के लिए PM किशिदा ने PM मोदी को आमंत्रित किया और बताया- मैंने प्रधानमंत्री मोदी को G7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में औपचारिक रूप से आमंत्रित किया और मौके पर ही मेरा निमंत्रण तुरंत स्वीकार कर लिया गया। इस दौरान PM मोदी ने जापानी PM का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, ''जी7 लीडर्स समिट में मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री किशिदा को धन्यवाद देता हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारा जुड़ाव हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करेगा और आपसी सहयोग को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com