प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता से आह्वान- जनता का कर्फ्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर के एक मुखिया की तरह कोरोना वायरस से अपने परिवार यानि देश की जनता को सतर्क रहने और ऐसे समय में एक दूसरे का साथ देने की अपील की है। साथ ही जनता कर्फ्यू का ऐलान किया।
PM Modi Address Nation
PM Modi Address NationKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्‍सप्रेस। पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी 'कोरोना वायरस' (COVID-19) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पूरी दुनिया सहित भारत में भी कोरोना के प्रकोप के कारण खौफ और चिंता का माहौल है। इन हालातों में आज (19 मार्च) शाम के 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर के एक मुखिया की तरह इस वायरस से अपने परिवार यानि देश की जनता को सचेत रहने और ऐसे समय में एक दूसरे का साथ देने की अपील की है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से बचने के उपाय सहित बहुत सी बातें कीं।

इस सम्बोधन में प्रधानमंत्री द्वारा किये गए आग्रह :

  • 22 मार्च को जनता कर्फ्यू

  • संयम और संकल्प का समय, कुछ हफ्ते घर से न निकलें

  • परिवार के 60 साल से अधिक के व्यक्ति बाहर न निकलें

  • ऐसे माहौल में छुट्टी करने पर कर्मचारियों का वेतन न काटने और स्वविवेक से निर्णय लेने की अपील की है

  • जरूरत से ज्यादा सामान न खरीदने की अपील

  • रूटीन चैक अप के लिए अस्पताल न जाएं

  • इस आपात स्थिति में सेवा कर रहे लोगों के सम्मान में 22 मार्च शाम 5 बजे ताली/थाली बजाएं

  • अफवाहों से बचने और दूर रहने की अपील

  • एक आदमी 10 लोगों को फोन करके जानकारी दे

  • समाज के उठकर खड़े होने का समय।

  • प्रत्येक भारतीय को सतर्क रहने की अपील

  • अनावश्यक सर्जरी को टालने की अपील

क्या है जनता कर्फ्यू ?

जनता के लिए जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू 'जनता कर्फ्यू' कहलाता है।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

कब से कब तक रहेगा जनता कर्फ्यू :

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस रविवार 22 मार्च 2020 को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे सभी देश वासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। उन्होंने अपील की इस दौरान सभी लोग जनता कर्फ्यू का सावधानीपूर्वक पालन करें। इस समय अवधि में घर से बाहर न निकले। न सड़क पर जायें, न कहीं भी एकत्रित हों, लेकिन आवश्यक कार्य (आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग) के लिए जिन्हे जाना पड़े, वो जा सकते हैं।

आभार व्यक्त करने की अपील :

जनता कर्फ्यू के दिन ही प्रधानमंत्री ने एक सहयोग और मांगते हुए एक अपील और भी कि, 22 मार्च 2020 को शाम 5 बजे, आपके घरों से जनता कर्फ्यू के दिन, भारत को स्वस्थ रखने के लिए चौबीसों घंटे काम करने वालों जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, नगर निगम के कर्मचारी, सशस्त्र बल, होम डिलवरी करने वाले लोग, हवाई अड्डे के कर्मचारी, मीडिया कर्मी इन सभी को आभार व्यक्त करें। आप यह आभार जनता कर्फ्यू के दिन ही शाम 5 बजे आप अपने घर दरवाजे खिड़की पर खड़े होकर 5 मिनट तक ताली बजा कर, थाली बजा कर, घंटी बजा कर के आभार व्यक्त करें। उन्होंने राज्यों की सरकार से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील भी की।

कुछ इस तरह से किया जनता को सम्बोधित :

नमस्कार,

मेरे प्यारे देशवासियों,

पूरा विश्व इस समय संकट के बहुत बड़े गंभीर दौर से गुजर रहा है आमतौर पर कभी जब कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ देशों और राज्यों तक ही सिमित रहता है, लेकिन इस बार यह संकट ऐसा है जिसने विश्व भर में पूरी मानव जाती को संकट में डाल दिया है। जब प्रथम विश्व युद्ध हुआ था जब द्वितीय विश्वयुद्ध हुआ था। तब भी इतने देश प्रभावित नहीं हुए थे जितने आज कोरोना की इस बीमारी से हैं पिछले 2 महीनो से हम निरंतर दुनियाभर से आ रहे कोरोना वायरस की चिंता जनक ख़बरें सुन रहे हैं। इन 2 महीनों में भारत के करोड़ों लोग कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं। सभी देशवासियों ने इस वायरस से निपटने का प्रयास भी किया है। उन्होंने आगे कहा कि, जब भी मैंने आप लोग से कुछ माँगा है मुझे हमेशा मिला है। आज भी में आपसे कुछ मांगना चाहता हूँ।

इस संबोधन के दौरान प्रधान मंत्री मोदी ने एक और अहम् बात कही,

"हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ"

फ़ोर्स का गठन करने का फैसला :

इस वैश्विक महामारी से हो रही आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वित्तमंत्री के नेतृत्व में एक कोविड -19 (COVID-19) इकोनॉमिक्स टास्क फ़ोर्स का गठन करने का फैसला लिया है। यह टास्क फ़ोर्स हर परिस्थिति का आंकलन करते हुए फैसले लेगी। साथ ही आने वाली ऐसी किसी भी परिस्थिति और संकट में फैसले लेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com