अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में बोले PM मोदी
अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में बोले PM मोदी Social Media

अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में बोले PM मोदी- भारत को क्रांति की नहीं, विकास की जरूरत है

उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में PM नरेन्द्र मोदी ने 'न्यू अर्बन इंडिया' विषय पर आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन का उद्धाटन किया और अपने संबोधन में कहीं ये बातें...
Published on

उत्‍तर प्रदेश, भारत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी में 'न्यू अर्बन इंडिया' विषय पर आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्धाटन किया।

PM नरेंद्र मोदी का संबोधन :

अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा- सभी महापौर अपने शासन के दौरान अपने समाज में प्रमुख रूप से योगदान देना चाहेंगे। मुझे यकीन है कि, आप सभी उस दिशा में काम कर रहे हैं। काशी में हो रहे अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन कार्यक्रम को मैं कई संभावनाओं के साथ जोड़कर देख रहा हूं। एक ओर बनारस जैसा दुनिया का सबसे प्राचीन शहर का साथ और दूसरी ओर आधुनिक भारत के आधुनिक शहरों की रूपरेखा। हमारे देश में ज़्यादातर शहर पारंपरिक शहर ही हैं, पारंपरिक तरीके से ही विकसित हुए हैं। आधुनिकीकरण के इस दौर में हमारे इन शहरों की प्राचीनता भी उतनी ही अहमियत है।

हमें विकासवाद में विश्वास करना चाहिए। भारत को क्रांति की नहीं, विकास की जरूरत है। हमें अपने पास मौजूद हर चीज का संरक्षण करना चाहिए और तकनीकी उन्नयन की ओर बढ़ना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • क्या हम हर शहर में वार्ड सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता शुरू कर सकते हैं? इससे पूरे देश में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की भावना को बढ़ावा मिलेगा। प्रत्येक शहर को अपनी खुद की जूरी स्थापित करने की जरूरत है।

  • काशी के गंगा घाट पर दुनियाभर के पर्यटक आते हैं। काशी की अर्थव्यवस्था को चलाने में माता गंगा को बहुत बड़ा योगदान है। हम सभी को अपने शहरों की नदी के प्रति एक संवेदनशील अप्रोच अपनानी होगी।

  • हमें अपने शहर में हर वर्ष 7 दिन के लिए नदी उत्सव मनाना चाहिए। उसमें पूरे शहर को जोड़िए। इस उत्सव में नदी की सफाई, उसकी विशेषता पर फोकस किया जाए।

  • हमारा शहर स्वच्छ रहे और स्वस्थ भी रहे, ये हमारा प्रयास होना चाहिए शहर का विकास जन भागीदारी से होना चाहिए। जन भागीदारी पर बल देना चाहिए।

  • हम जितनी अधिक जन भागीदारी देखेंगे, यह शहर के लिए उतना ही बेहतर होगा।उदाहरण के लिए, क्या एनसीसी कैडेट अपने-अपने शहरों में भारतीय नायकों की सभी मूर्तियों की देखभाल कर सकते हैं? हम अपने कैडेटों को उनकी वीरता के बारे में भी बता सकते हैं। मेयर अपने कार्यकाल के दौरान यह सुनिश्चित कर सकते हैं।

  • आपको तय करना चाहिए कि, मेरे शहर की हर गली में हर बल्ब, एलईडी हो। इससे नगर पालिका, महानगर पालिका के बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा और रोशनी भी अच्छी मिलेगी। उस प्रकार से अपने शहर के हर घर में भी एलईडी बल्ब उपलब्ध हो, इससे मध्यम वर्ग के घरों में बिजली का बिल कम होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com