गोंडा में पिकअप के खाई में गिरने से 3 तीन की मौत, CM योगी ने जताया दुःख

उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक हादसा सामने आया है। जहां, सोमवार की सुबह श्रद्धालुओं को ले जा रही पिकअप खाई में गिर गई । इस हादसे में 3 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
गोंडा में पिकअप के खाई में गिरने से 3 तीन की मौत
गोंडा में पिकअप के खाई में गिरने से 3 तीन की मौतSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

गोंडा, उत्तर प्रदेश। एक तरफ देश में फिर से कोरोना से हाहाकार मचना शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सर्दी का कहर भी लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। इस तरह पड़ रही ठंड के चलते सुबह क्या दिनभर चारों तरफ कोहरे की धुंध छाई रहती है, कहीं-कहीं तो धूप भी नहीं निकल रही है। ऐसे में कुछ दिखाई नहीं देने के चलते हादसे और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। ऐसे ही एक हादसा उत्तर प्रदेश के गोंडा से सामने आया है। जहां, सोमवार की सुबह श्रद्धालुओं को ले जा रही पिकअप खाई में गिर गई । इस हादसे में 3 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

पिकअप खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत :

दरअसल, नए साल की शुरुआत से ही कई तरह की घटनाएं सामने आरही हैं। इसी कड़ी में महीने के आखिरी दिन यानी सोमवार की सुबह फिर उतरा प्रदेश के गोंडा में एक हादसा हो गया। इस हादसे के तहत तरबगंज-नवाबगंज मार्ग पर रानीपुर दुर्जनपुर पुल के एप्रोच मार्ग की बनी एक खाईं में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप जा गिरी। इस हादसे में पिकअप में सवार एक महिला सहित तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि अन्य 40 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी मृतक बहराइच जिले के बताए जा रहे हैं। जोकि संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी इसके बाद स्थानीय लोगों की ही मदद से राहत व बचाव का कार्य शुरू किया गया।

पिकअप को बनाया था डबल स्टोरी :

खबरों की मानें तो, इस पिकअप को लकड़ी का तख्त लगाकर डबल स्टोरी बनाया गया था। जिससे इसमें ज्यादा लोग बैठ सके। इसमें मुंडेरवा बहराइच के ठकुराइन प्रवाह इकौना और पयागपुर के कुछ लोग अन्य लोग प्रयागराज संगम स्थान करने जा रहे थे। तरबगंज थाने से 10 किलोमीटर दूरी पर दुर्जनपुर घाट पुल का एप्रोच मार्ग रानीपुर पहाड़ी स्थित पंडित जगनारायण शुक्ल स्मारक महाविद्यालय के सामने एक मोड़ पर घने कोहरे में दिखाई न देने के चलते पिकअप मोड़ पर जाकर खाई में गिर गई।

मुख्यमंत्री योगी ने व्यक्त किया दुःख :

इस हादसे की जानकारी जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची तब उन्होंने इस घटना और लोगों की मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया है। इसके अलावा CM योगी ने इस हादसे में घायल लोगों के उपचार के लिए और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com