फुलवारी शरीफ मामला
फुलवारी शरीफ मामलाSocial Media

फुलवारी शरीफ मामला: मोतिहारी, दरभंगा, समेत बिहार में कई जगहों पर NIA का छापा

Phulwari Sharif Terror Module: पटना के फुलवारी शरीफ टेरर केस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज सुबह से बिहार में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
Published on

Phulwari Sharif Terror Module: पटना के फुलवारी शरीफ टेरर केस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज सुबह से बिहार में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस बात की जानकारी एनआईए के अधिकारियों ने दी है। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती देखी गई। बता दें, पटना टेरर मॉड्यूल मामले का खुलासा हाल ही में बिहार पुलिस ने PFI समूह के साथ कथित संबंधों के आरोप में तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ किया था।

बिहार के 6 जिलों में छापा:

बता दें कि, बिहार के 6 जिलों में गुरुवार को NIA की टीम ने छापा मारा है। एनआईए ने फुलवारी शरीफ मामले में उग्रवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े होने के सिलसिले में पटना, दरभंगा, मोतिहारी नालंदा, अररिया और मधुबनी में, सुबह 6 बजे NIA की टीम ने पुलिस के साथ इन जगहों पर दबिश दी है।

NIA की टीम सबसे पहले आज सुबह-सुबह दरभंगा पहुंची, जहां सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में (Singhwada Police Station) कई आरोपियों के घरों में छापेमारी जारी है। वहीं, नालंदा जिला के बिहारशरीफ के सोहसराय महुआ टोला, लहेरी थाना के नदी मोड़ और बिहार थाना के गढ़पर मोहल्ला में भी एनआईए की छापेमारी चल रही है।

दरभंगा में इन 3 जगहों पर NIA का छापा:

जानकारी के अनुसार, दरभंगा में 3 जगहों पर NIA की टीम ने एक साथ दबिश दी है। दरभंगा के उर्दू बाजार में नूरुद्दीन जंगी और शंकरपुर में मो. मुस्तकीम और सनाउल्लाह के घर NIA की टीम पहुंची। वहां उसके रिश्तेदार से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही घर को भी खंगाला जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि, दरभंगा के रहने वाले तीनों आरोपियों में से एक नूरुद्दीन जंगी को NIA ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। वो वकील है और संदिग्धों के लिए बेलर का काम करता था। वहीं, देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में फुलवारी शरीफ थाने में 26 लोगों पर नामजद एफआईआर की गई है। नूरुद्दीन जंगी के अलावा शंकरपुर के मुस्तकीम और सनाउल्लाह उर्फ अकीब भी शामिल है। ये तीनों पीएफआई से जुड़े हुए हैं। तीनों की पहचान दरभंगा जिले के उर्दू बाजार के नूरुद्दीन जंगी के अलावा शंकरपुर के मुस्तकीम और सनाउल्लाह उर्फ अकीब के रूप में हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com