29 फरवरी के बाद भी Paytm नहीं होगा बंद, बेफिक्र होकर PaytmKaro

Paytm Latest Update : RBI द्वारा ऑनलाइन पेमेंट ऐप Paytm की पेटीएम पेमेट बैंक सर्विस पर रोक लगाने से लोगों की चिंता बढ़ गई थी लेकिन Paytm संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने सभी को चिंता मुक्त किया।
Paytm संस्थापक विजय शेखर शर्मा
Paytm संस्थापक विजय शेखर शर्माRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने दूर कर दिया कन्‍फ्यूजन।

  • फाउंडर विजय ने कहा - 29 फरवरी के बाद भी काम करेगा Paytm।

  • हर चुनौती का है एक समाधान ।

Paytm Update : नई दिल्ली। RBI द्वारा ऑनलाइन पेमेंट ऐप Paytm की पेमेट बैंक सर्विस पर रोक लगाने से लोगों की चिंता बढ़ गई थी। लेकिन Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट कर सभी को चिंता मुक्त करने का प्रयास किया है। दरअसल शुक्रवार को संस्थापक विजय ने Paytm उपयोगकर्ताओं की चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि, बेफिक्र होकर PaytmKaro, आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है, 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा।

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, प्रत्येक Paytmer को, आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है, 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा। मैं पेटीएम टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ आपके अथक समर्थन के लिए आपको सलाम करता हूं। हर चुनौती का एक समाधान है और हम पूर्ण अनुपालन में अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए ईमानदारी से प्रतिबद्ध हैं। भारत भुगतान नवाचार और वित्तीय सेवाओं में समावेशन में वैश्विक प्रशंसा जीतता रहेगा - PaytmKaro इसका सबसे बड़ा चैंपियन होगा।

किसी और बैंक से होगा समझौता

केंद्रीय बैंक ने अनुपालन मुद्दों का हवाला दिया लेकिन पेटीएम के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई के कारण का खुलासा नहीं किया। वहीं, कंपनी ने उपयोगकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़ी सभी सेवाएं किसी और बैंक के द्वारा मुहैया कराई जाएंगी। इस प्रकार, उन्होंने कहा है कि 1 मार्च से पेटीएम सेवाएं बाधित नहीं होंगी। पेटीएम ने कहा, 'अब से, केवल अन्य बैंकों के साथ काम करेंगे, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ नहीं हम देश के बड़े बैंकों से मिले समर्थन से अभिभूत हैं।

यह है मामला :

रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm पर नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की है। इसके तहत नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगाई गई है। दरअसल, सेंट्रल बैंक ने 1 मार्च से नए डिपॉजिट और टॉपअप पर भी रोक लगा दी है। साथ ही वॉलेट, FASTags और मोबिलिटी कार्ड टॉपअप पर भी बैन लगा दिया है। हालांकि, बाकी ग्राहकों के पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं है। साथ ही वॉलेट, FASTags, कार्ड में पड़े पैसे इस्तेमाल हो सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com