Balasore Train Accident
Balasore Train AccidentRaj Express

दर्दनाक मंजर...हादसे में चकनाचूर हुई बोगियां, इधर-उधर बिखरे क्षत-विक्षत शरीर, 280 हुई मरने वालों की संख्या

बालासोर में हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 280 हो गई है। हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इतना बड़ा रेल हादसा काफी दिनों बाद हुआ है।
Published on

राज एक्सप्रेस । ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 280 हो गई है। हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इतना बड़ा रेल हादसा काफी दिनों बाद हुआ है। बालासोर में हुए हादसे में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। हादसे में ट्रेनों के डिब्बे बुरी तरह पिचक गए। जिस समय हादसा हुआ उस समय ज्यादातर लोग खा-पी रहे थे। इसी दौरान अचानक कालगति पलटी और हादसा हो गया। इसके बाद का मंजर किसी की भी हिम्मत तोड़ देने वाला था। चारो ओर लाशें ही लाशें दिखाई दे रही थीं। लोगों के क्षत-विक्षत शरीर चारो ओर पड़े हुए थे। कुछ लोग जो बच बच गए थे, वे पीड़ा से कराह रहे थे। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जहां जो था वह घटनास्थल की ओर भागा और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

घटनास्थल पर पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेस्क्यू तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि सभी लोगों को समय पर समुचित उपचार उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। उनसे पूछा गया कि क्या इस हादसे के पीछे कोई साजिश है, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। जांच के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है। रेल मंत्री घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कहा कि हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। उन्होंने कहा अभी हमारा पूरा फोकस रेस्क्यू पर है। जो लोग घायल हुए हैं, उनके बेहतर इलाज का प्रबंध रेस्क्यू टीमें कर रही हैं। कमिश्नर रेल सेफ्टी को भी हादसे की जांच के लिए कहा गया है।

ओडिशा में एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना के मद्देनजर शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट के बाद देश में शोक की लहर है। ओडिशा के बालासोर में जिस समय कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई, उस समय ट्रेन में लोग नाश्ता कर रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के समय पैसेंजर्स ने ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिश की । हादसे के बाद बोगियों के परखच्चे उड़ गए। विंडो की कांच को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ट्रेन के आगे की कई मीटर तक पटरी गायब हो गई ।

हादसे में अब तक 280 लोगों की हो चुकी है मौत

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट में अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है। आर्मी, एयरफोर्स सहित कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। ट्रेन के डिब्बों में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है। ट्रेन के डिब्बों में खाने-पीने की चीजें, पानी की बोतलें, चप्पल-जूते आदि बिखरे हुए हैं। बचाव अभियान में सेना भी शामिल हो गई है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हादसे के बाद घायलों के लिए लोगों ने ब्लड डोनेट किया। बालासोर में रातभर में पांच सौ यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। वहीं नौ सौ यूनिट ब्लड स्टॉक में है। इससे घायलों के इलाज में मदद मिलेगी।

आर्मी, एयरफोर्स के साथ ये टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं

इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आर्मी, एयरफोर्स के साथ ही एनडीआरएफ के अलावा स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस की टीमों के अलावा जिला प्रशासन की टीम भी लगी है। करीब 60 एंबुलेंस लगाई गई हैं, लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में एयरफोर्स और आर्मी के साथ एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं। उड़ीसा सरकार की स्पेशल रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को भी लगाया गया है। हादसे में घायल हुए लोगों के लिए 60 से ज्यादा एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं। मुख्य रूप से चार अस्पतालों में इलाज की व्यवस्थाएं की गई हैं। हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग बंगाल के रहने वाले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com