पंजाब में इंटरनेट बंद
पंजाब में इंटरनेट बंदRE

आदेश जारी: पंजाब में इंटरनेट बंद , 20 मार्च तक निलंबित रहेंगी सभी डोंगल सेवाएं

पंजाब में रविवार दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं। विभाग ने हिंसा भड़काये जाने की आशंका से यह आदेश जारी किया है।
Published on

पंजाब। आज पुंजाब में लोग इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाएंगे। यह आदेश पंजाब सरकार द्वारा जारी कर दिया गया हैं। निर्देश जारी करते हुए कहा- पंजाब में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं मोबाइल नेटवर्कों पर प्राप्त डोंगल सेवाएं बंद रहेगी। यह जन सुरक्षा, हिंसा एवं भड़कावे को रोकने, शांति एवं व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए उठाया गया कदम हैं।

20 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं बंद

आदेश में कहा गया है कि "पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली 20 मार्च (12:00 घंटे) तक निलंबित रहेंगी": गृह मामला और न्याय विभाग, पंजाब सरकार

पुलिस के साथ हुई थी झड़प:

बता दें, पिछले महीने खलिस्तानी समर्थक अमृतपाल और उसके समर्थक तलवारें और पिस्तौल लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे। इस दौरान, अमृतपाल के एक करीबी को छुड़ाने के लिए उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। उस घटना में एक पुलिस अधीक्षक समेत छह पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए थे।

हिंसा फैलाने वालों पर होगी कड़ी काईवाई

राज्य के गृह विभाग ने कुछ लोगों द्वारा हिंसा भड़काये जाने की आशंका का हवाला देते हुए इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखने का आदेश दिया है। समाज के कुछ तबके हिंसा भड़काकर, व्यापक हिंसा फैलाकर कानून व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं, क्योंकि उनका एकमात्र लक्ष्य सांप्रदायिक तनाव, उन्माद फैलाना, एवं जानमाल हेतु खतरा पैदा करना है। पुलिस महानिदेशक को ऐसे लोगों पर कड़ी काईवाई के निर्देश दिए हैं।

ये हैं मामला :

बता दें, बीते दिन शनिवार को जालंधर जिले के मेहातपुर गांव में अमृतपाल के काफिले को पुलिस ने रोका। अमृतसर में अमृतपाल के मूल स्थान जल्लुपुर खेरा गांव के समीप सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गयी है। ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं। जिसके बाद से ये वीडियो शेयर किया गया और माहौल बिगड़ने की आशंका से पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति एवं सद्भाव बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि, पंजाब के नागरिकों से शांति-सद्भाव बनाये रखने का अनुरोध है। पुलिस कानून व्यवस्था कायम रख रही है। नागरिकों से नहीं घबराने तथा फर्जी खबरें एवं नफरत भरे भाषण नहीं फैलाने का अनुरोध है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

पंजाब में इंटरनेट बंद
Punjab: अमृतपाल सिंह के साथियों से 12 बोरे की 193 काटरिज बरामद, आज 7 लोगों को लाया कोर्ट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com