संसद भवन के उद्घाटन को लेकर राजनीति गर्म, जानिए कैसा है आलीशान भवन?
राज एक्सप्रेस। देश में इन दिनों नए संसद भवन (New Parliament House) को लेकर राजनीति गर्म होती नजर आ रही है। आगामी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन (Inaugration) होने वाला है। यह उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा किया जाना है। इस दौरान करीब 60 हजार श्रमयोगियों को भवन के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा। एक ओर जहाँ समारोह की तैयारियां की जा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ इससे पहले ही राजनैतिक दलों के द्वारा पीएम मोदी (PM Modi) की आलोचना शुरू कर दी गई है। विपक्षी दल संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार पर उतर आए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इस बहिष्कार का कारण क्या है? और नया संसद भवन कैसा है?
राष्ट्रपति करें उद्घाटन
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कहना है कि इस भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा किया जाना चाहिए। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व उप नेता आनंद शर्मा का कहना है कि संसद भवना का उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किया जाना संवैधानिक नहीं है। जबकि वहीं वरिष्ठ नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने अपने ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति देश की प्रथम नागरिक हैं। इसलिए भवन का उद्घाटन उनके द्वारा ही किया जाना चाहिए। इन सब के अलावा आप पार्टी का कहना है कि बीजेपी दलित, पिछड़ों और आदिवासियों की विरोधी है। यह महामहिम के अपमान की दूसरी घटना है। पहली है श्रीराम के मंदिर शिलान्यास में रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाना और अब संसद भवन के उदघाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को ना बुलाना।
कैसा है संसद भवन?
बता दें कि नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स (TATA Projects) के द्वारा किया गया है। नए संसद भवन में 800 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। चार मंजिला इस नवनिर्मित भवन में 1224 सांसद बैठ सकते हैं। इसमें लोकसभा में 888 सदस्य जबकि राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। गौरतलब है कि वर्तमान संसद भवन में जगह के अभाव के चलते नया संसद भवन बनाने का कार्य शुरू किया गया था। इस नए संसद भवन को बनाने में लगभग 1200 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।