राजौरी में LOC के पास आतंकियों से मुठभेड़ में एक JCO और 4 जवान शहीद

घायलों को आर्मी अस्पताल ले जाया गया जबकि आतंकियों के खिलाफ सेना ने ऑपरेशन जारी रखा जिसकी मदद के लिए बैकअप टीम को मौके पर रवाना किया गया।
कश्मीर के राजौरी में LOC के पास आतंकियों से मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी। सांकेतिक तस्वीर।
कश्मीर के राजौरी में LOC के पास आतंकियों से मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी। सांकेतिक तस्वीर।Social Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स –

  • पुंछ, बांदीपोरा और अनंतनाग में मुठभेड़

  • सूरनकोट इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

  • लश्कर-ए-तैयबा से संबंध था आतंकी का

राज एक्सप्रेस (Raj Express)। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबल के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए। पीर पंजाल रेंज में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग कर दी।

इस हमले में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) और 4 जवान शहीद होने की जानकारी दी गई है। हमले की वजह से सेना के 4 जवानों के घायल होने की भी सूचना है। घायलों को आर्मी अस्पताल ले जाया गया जबकि आतंकियों के खिलाफ सेना ने ऑपरेशन जारी रखा जिसकी मदद के लिए बैकअप टीम को मौके पर रवाना किया गया।

जानकारी के मुताबिक पीर पंजाल रेंज में जिस स्थान पर सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई, वह इलाका LOC के बहुत करीब है।

मिली थी सूचना -

सेना के अधिकारियों के मुताबिक इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकियों के मौजूद होने के बारे में जानकारी मिली थी। इस आधार पर सुरक्षाबल की टीम ने सोमवार को तड़के ऑपरेशन की शुरुआत की थी। आर्मी के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक हुए हमले में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए JCO समेत 5 जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया।

पुंछ में भी फायरिंग -

पुंछ में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हुई। खुफिया इनपुट मिलने पर सुरक्षाबल का पुंछ के सूरनकोट इलाके के गांवों में सर्च ऑपरेशन जारी था। इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई।

लश्कर-ए-तैयबा से संबंध-

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबल ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार बताई गई है जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित था। कश्मीर के IGP विजय कुमार के अनुसार आतंकी डार बांदीपोरा के शाहगुंड में नागरिकों की हत्या में शामिल था।

अनंतनाग: एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल

इसी तरह अनंतनाग में भी सुरक्षा कर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के समाचार हैं। यहां मुठभेड़ में सुरक्षाबल ने एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटनाक्रम में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है। यहां दो आतंकियों के और छिपे होने की सूचना पर सोमवार को दोपहर तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा।

डिस्क्लेमर –आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com