5वीं बार CM बने नेफ्यू रियो
5वीं बार CM बने नेफ्यू रियोSocial Media

नागालैंड में शपथ समारोह: 5वीं बार CM बने नेफ्यू रियो एवं 2 डिप्‍टी CM व 9 मंत्रियों ने ली शपथ

नागालैंड शपथ समारोह में आज नेफ्यू रियो ने CM पद की शपथ ली एवं 2 डिप्‍टी CM व 9 मंत्रियों ने ली शपथ ग्रहण की। जानें कौन बना डिप्‍टी CM व किसने ली मंत्री पद की शपथ...
Published on

नागालैंड। नागालैंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आज 7 मार्च को कोहिमा में नई सरकार का शपथ समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान शपथ समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा समेत बीजेपी के दिग्गज नेता उपस्थित रहे।

नेफ्यू रियो ने ली CM पद की शपथ ग्रहण :

कोहिमा में शपथ समारोह के दौरान नगालैंड के राज्यपाल ल गणेशन द्वारा मुख्यमंत्री, 2 उपमुख्‍यमंत्री और 9 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई है। नागालैंड के मुख्यमंत्री पद के लिए नेफ्यू रियो ने शपथ ग्रहण की, यह 5वां मौका है, जब CM की कुर्सी फिर नेफ्यू रियो के हाथ आई हो यानी नेफ्यू रियो 5वीं बार राज्‍य के CM बने है। तो वहीं, तदितुई रंगकौ ज़ेलियांग और यानथुंगो पैटन ने नागालैंड के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली है।

9 विधायकों ने मंत्रियों के रूप में शपथ ली :

मुख्‍यमंत्री व उप मुख्‍यमंत्री के अलावा इन 9 विधायकों 'जी काइतो ऐ, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पैवांग कोन्याक, मेत्सुबो जमीर, तेमजेन इम्ना अलोंग, सीएल जॉन, सलहौतुओनुओ क्रूस और पी बशांगमोंगबा चांग' ने नागालैंड कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली है।

चुनाव में NDPP-BJP गठबंधन की जीत :

बता दें कि, हाल ही के दिनों में नागालैंड की 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य की नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन ने बहुमत के साथ जीत हासिल कर अपनी सरकार बनाई है। इस दौरान चुनाव नतीजों में गठबंधन को 37 सीटे मिली, जिसमें एनडीपीपी ने क्रमशः 25 सीटों जीती, जबकि बीजेपी ने 12 सीटें जीती थीं।

बता दें कि, नागालैंड के अलावा आज मंगलवार को मेघालय में भी शपथ समारोह आयोजित हुआ, इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने कॉनराड संगमा को मेघालय के CM पद की शपथ दिलाई एवं 12 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई।

5वीं बार CM बने नेफ्यू रियो
मेघालय के CM पद की कोनराड संगमा ने ली शपथ, कार्यक्रम में PM मोदी रहे मौजूद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com