Nupur Sharma Case: नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
Nupur Sharma Case: नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकारSocial Media

Nupur Sharma Case: नूपुर शर्मा ने की सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग, कोर्ट ने लगाई फटकार

बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई है।
Published on

Nupur Sharma Case: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी करने को लेकर नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निलंबित कर दिया गया है। अब नेता नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर अलग-अलग राज्यों में दर्ज मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है। फिलहाल, अदालत में याचिका पर सुनवाई जारी है।

नूपुर शर्मा ने याचिका में कही यह बात:

नूपुर शर्मा ने अपनी अर्जी में जान से मारने की धमकी का हवाला देते हुए उनके खिलाफ देशभर के अलग-अलग राज्यों में तमाम केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है। नूपुर शर्मा ने अपनी अर्जी में कहा कि, उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है, लिहाजा अलग-अलग राज्यों में पूछताछ में उनकी जान जाने का खतरा है। इसलिए यह मांग है कि, सुप्रीम कोर्ट अलग-अलग राज्यों में दर्ज तमाम मामलों की सुनवाई के लिए केस दिल्ली ट्रांसफर कर दे।

कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लगाई फटकार:

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाया है। उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा है कि, "आपकी वजह से देश का पूरा माहौल बिगड़ा है और आपने माफी मांगने में काफी देर कर दी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने सभी एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर करने की बात कही थी।"

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा से कहा कि, आप खुद को वकील कहती हैं फिर भी आपने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, सत्ता की ताकत दिमाग पर हावी न हो, इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने उस टीवी चैनल को भी फटकार लगाई, जिसकी डिबेट में नूपुर शर्मा ने विवादित बयान दिया था।

आपको बता दें कि, नूपुर शर्मा बीजेपी की प्रवक्ता रही हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसका काफी विरोध हुआ था। यहां तक कि कुवैत, यूएई, कतर समेत तमाम मुस्लिम देशों ने उनके बयान की आलोचना की थी। जिसके बाद इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com