NRI इस तरह बनवा सकते हैं आधार कार्ड, जानिए पूरी प्रक्रिया
राज एक्सप्रेस। भारत में आधार कार्ड पहचान के अहम दस्तावेजों में से एक बन चुका है। आज के समय में वित्तीय सेवाओं के साथ ही सरकारी कार्यों में भी आधार कार्ड का इस्तेमाल जरुरी हो गया है। भारत सरकार भी समय-समय पर आधार कार्ड को लेकर कई अपडेट्स जारी करती है और नागरिकों के लिए इसे और भी बेहतर बनाने की कोशिश करती है। लेकिन इस बीच एक सवाल अक्सर ही सामने आता है कि क्या अनिवासी भारतीय या अप्रवासी भारतीय आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं? और यदि हाँ तो कैसे? तो चलिए आज आपको NRI के लिए आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी देते हैं।
क्या NRI बना सकते हैं आधार कार्ड?
इस बारे में UIDAI के द्वारा बताया गया है कि मान्य भारतीय पासपोर्ट होने पर कोई भी अप्रवासी भारतीय व्यक्ति आधार केंद्र से कार्ड के लिये अप्लाई कर सकता है। इसके लिए आपको अपना पासपोर्ट लेकर नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा।
कैसे करें आधार कार्ड के लिए अप्लाई?
आधार केंद्र जाने के बाद आपको एनरॉलमेंट फॉर्म में डिटेल्स भरना है, यहाँ आपका ईमेल आईडी अनिवार्य होता है।
NRI के लिए डिक्लरेशन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं, इसलिए इसे ध्यान से पढ़ने के बाद साइन करें
इसके बाद ऑपरेटर को NRI के तौर पर पंजीकरण करने के लिए कहकर आईडी प्रूफ के तौर पर पासपोर्ट देना होगा। इसके साथ ही अपनी बायोमेट्रिक प्रक्रिया को भी पूरा करें
प्रक्रिया पूरी होने के बाद डिजिट की एनरॉलमेंट आईडी, तारीख और समय की रिसिप्ट को अपने साथ रख लें।
इसके अलावा UIDAI के द्वारा एक कस्टमर सर्विस भी लॉन्च की गई है। आप इसके लिए 1947 नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या के बारे में बात कर सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।