मिजोरम विधानसभा चुनाव के मतदान आज, PM बोले- मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करें
हाइलाइट्स :
मिजोरम में विधानसभा चुनाव के मतदान आज
PM मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की
मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करें: PM मोदी
मिजोरम, भारत। मिजोरम में आज मंगलवार (7 अक्टूबर) काे विधानसभा के चुनावों के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है।
PM नरेंद्र मोदी ने मिजोरम के लोगों से बाहर आकर रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की भी अपील करते हुए कहा है, "मैं मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करें।"
मैं मिजोरम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें। मुझे लगता है कि, मिजोरम में लोग अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं।
मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति
9 बजे तक मिजोरम में 12.80 फीसदी वोटिंग :
तो वहीं, मिजोरम में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को सुबह 9 बजे तक राज्य की 40 सीटों पर 12.80 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। मिजोरम में चुनाव अधिकारियों ने बताया कि, कम से कम 3,000 पुलिस कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 5,400 कर्मियों को चुनावों के लिए तैनात किया गया है। चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।