तेलंगाना में राहुल गांधी की सभा
तेलंगाना में राहुल गांधी की सभा Raj Express

तेलंगाना में राहुल गांधी की सभा, कहा- कांग्रेस तेलंगाना का यह सपना पूरा करके दिखाएगी

तेलंगाना के जगतियाल में न्यू बस स्टैंड सर्कल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर अपने संबोधन में कहीं ये बातें...
Published on

हाइलाइट्स :

  • तेलंगाना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का चुनावी प्रचार

  • राहुल गांधी ने न्यू बस स्टैंड सर्कल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया

  • तेलंगाना के सपने को पूरा करने के लिए पहला कदम जाति आधारित गणना है: राहुल गांधी

तेलंगाना, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को तेलंगाना के जगतियाल में न्यू बस स्टैंड सर्कल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।

कांग्रेस सरकार शुगर फैक्ट्री को दोबारा शुरू करने का काम करेगी :

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- आज तेलंगाना का पूरा धन एक परिवार के कंट्रोल में है। प्रदेश में हजारों करोड़ रुपए आ रहे हैं, लेकिन यहां शुगर फैक्ट्री बंद पड़ी है। कांग्रेस की सरकार आएगी तो इस शुगर फैक्ट्री को दोबारा शुरू करने का काम करेगी। इसी के साथ हल्दी के लिए आपको 12,000-15,000 रुपए प्रति क्विंटल दिलवाएंगे।

देश के 90 अफसरों में सिर्फ 3 अफसर OBC वर्ग के हैं, जो देश का केवल 5% बजट कंट्रोल करते हैं। क्या देश में OBC की अबादी केवल 5% है ? नरेंद्र मोदी जी और KCR आपको ये सच्चाई नहीं बताना चाहते हैं। क्योंकि वह आपकी जेब में से पैसा निकाल कर अडानी जैसे लोगों की जेब में डालते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

  • तेलंगाना के सपने को पूरा करने के लिए पहला कदम जाति आधारित गणना है और कांग्रेस तेलंगाना का यह सपना पूरा करके दिखाएगी।

  • यहां कांग्रेस पार्टी के बब्बर शेर बैठे हुए हैं। हमारे ये बब्बर शेर BRS की सरकार को उखाड़ फेंकने वाले हैं।

  • कांग्रेस पार्टी इन सभी बब्बर शेरों को सरकार में भागीदारी देगी। यहां कांग्रेस के बब्बर शेरों की सरकार होगी, जनता की सरकार होगी।

  • जहां भी हम चुनाव लड़ते हैं महाराष्ट्र हो, राजस्थान हो या असम हो वहां पर भाजपा की मदद करने के लिए AIMIM अपने उम्मीदवार खड़े कर देती है। भाईयों और बहनों ये तीनों(BRS, BJP और AIMIM) मिले हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com