पीजूष कांती बिस्वास ने दिया इस्तीफा
पीजूष कांती बिस्वास ने दिया इस्तीफाRaj Express

त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पीजूष कांती बिस्वास ने दिया इस्तीफा

त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पीजूष कांती बिस्वास (Pijush Kanti Biswas) ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर टीएमसी को बड़ा झटका दिया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पीजूष कांती बिस्वास ने टीएमसी को दिया झटका

  • TMC के प्रदेश अध्यक्ष पद से पीजूष कांती का इस्तीफा

  • पीजूष कांती बिस्वास ने टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंपा 

त्रिपुरा, भारत। त्रिपुरा राज्‍य से हाल ही में बड़ी खबर सामने आ रही है कि, तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पीजूष कांती बिस्वास (Pijush Kanti Biswas) ने आज मंगलवार (25 जुलाई) को अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर टीएमसी को बड़ा झटका दिया है।

त्रिपुरा टीएमसी के अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे पर पीयूष कांति बिस्वास ने अपने बयान में कहा- मुझे TMC का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, लेकिन अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैं अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं कर पा रहा था जिसके चलते मैंने इस्तीफा दिया है। मुझे अध्यक्ष बनाने के लिए मैं ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी का आभार व्यक्त करता हूं।

CM ममता बनर्जी और पार्टी महासचिव को सौंपा इस्तीफा :

दरअसल, पीजूष कांती बिस्वास ने टीएमसी चीफ ममता बनर्जी और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी को अपने इस्तीफा का पत्र का सौंपा, जिसमें उन्‍होंने लिखा है कि, मैं टीएमसी के त्रिपुरा प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा देता हूं। साथ ही तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं। मैं आपका और अभिषेक बनर्जी का आभारी हूं. जिन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी दी थी।

बता दें कि, त्रिपुरा राज्‍य में इसी साल फरवरी के महीने में 60 सदस्यीय विधानसभा सीट पर चुनाव हुए थे, जिसमें पार्टी ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा। हालांकि, चुनाव में टीएमसी एक भी सीट नहीं जीती, क्‍योंकि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कमल खिलाकर यहां की सत्‍ता अपने हाथ में ली। भाजपा ने 32 सीटें जीकर टीएमसी को इस चुनाव में हराया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com