मेघालय CM कोनराड ने इस्तीफा पत्र देकर नई सरकार बनाने का दावा किया पेश
मेघालय। पूर्वोत्तर राज्य मेघालय राज्य में बीते दिन विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव परिणाम आने के बाद अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान आज शुक्रवार को मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी पार्टी के चीफ कोनराड संगमा राज्यपाल फागू चौहान से मिले और उनके समक्ष अपने CM पद का इस्तीफा पत्र दिया और और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
तो वहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी पार्टी के चीफ कोनराड संगमा के राज्यपाल फागू चौहान से मिलने के बाद एक तरफ सामने आया, जिसमें मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सगमा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।
7 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह :
आगामी 7 मार्च को संगमा 7 मार्च को एनपीपी पार्टी के चीफ कोनराड संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ग्रहण लेने की संभावना है। हालांकि, तारीख आगे-पीछे भी हो सकती है। इस बीच यह खबर भी आ रही है कि, सीएम पद के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते है। इसके लिए CM संगमा की ओर से अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि, हमें प्रधानमंत्री कार्यालय से पुष्टि का इंतजार है। अगर पीएम मोदी इस समारोह में शामिल होंगे तो उसके हिसाब से ही कार्यक्रम की तारीख तय की जाएगी।
मेघालय में किसे मिला बहुमत :
बता दें कि, मेघालय में 59 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के कल नतीजे आ गए है, जिसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। हालांकि, 26 सीटों के साथ मौजूदा सत्ताधारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरकर आई है। इस दौरान इस राज्य में कोनराड संगमा मौजूदा मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने दावा किया कि, ''उनके पास 32 विधायकों का समर्थन है।''
इतना ही नहीं इस्तीफा देने से पहले सरकार बनाने के दावे को लेकर कोनराड संगमा की ओर से अपनी प्रतिक्रिया में कहा- बीजेपी ने हमें अपना समर्थन दिया है। हम राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। हम उनसे अनुरोध करेंगे वो नेशनल पीपुल्स पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें। बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है। हमारे पास सरकार बनाने के लिए संख्या है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।