Inner Manipur के 11 पोलिंग स्टेशन पर 22 अप्रैल को Re Polling, हिंसा और गोलीबारी के बाद रद्द कर दी थी वोटिंग

Inner Manipur Re Polling At 11 Polling Stations On 22 April : मणिपुर में Khongman Zone 5 मतदान केंद्र के पास गोलियां चलाई गई थी।
Inner Manipur Re Polling At 11 Polling Stations On 22 April
Inner Manipur Re Polling At 11 Polling Stations On 22 April Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • 19 अप्रैल को हुआ था प्रथम चरण का मतदान।

  • 4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे।

  • हिंसा और बर्बरता की आई थी कई शिकायतें।

Inner Manipur Re Polling At 11 Polling Stations On 22 April : इनर मणिपुर के 11 पोलिंग बूथ पर 22 अप्रैल को दोबारा मतदान किया जाएगा। मणिपुर में दो लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में मतदान किया गया था। इनर मणिपुर सीट के कई पोलिंग बूथ पर हिंसा और गोलीबारी की घटना सामने आई थी। सभी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए चुनाव अधिकारी ने दोबारा मतदान कराए जाने की घोषणा की थी।

बता दें कि, मणिपुर में Khongman Zone 5 मतदान केंद्र के पास गोलियां चलाई गई थी। गोलीबारी की घटना के बाद वोटिंग की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था। इसके आलावा पूर्वी इंफाल के 4 अन्य मतदान केंद्रों में भी महिलाओं द्वारा हंगामे के कारण वोटिंग की प्रक्रिया को प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था। खोंगमान जोन 4 में नेशनल चिल्ड्रन स्कूल के परिसर में ईवीएम और वोटर वीवीपीएटी मशीनों में तोड़फोड़ भी की गई थी। ऐसी ही एक और घटना खोंगमान जोन 5 मतदान केंद्र पर सामने आई थी जो खोंगमान जोन 4 में से कुछ ही मीटर की दूरी पर था।

हिंसा और गोलीबारी की घटना के बाद कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर दोबारा मतदान कराए जाने के लिए पत्र लिखा था। पत्र में बूथ कैप्चरिंग और बर्बरता की घटना का भी उल्लेख किया गया था।

मणिपुर की दो सीटों पर वोटिंग परसेंट :

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में मणिपुर में टोटल मतदान प्रतिशत 72. 17 था। इनर मणिपुर में 76.05 और आउटर मणिपुर में 65.22 प्रतिशत मतदान हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com