गुलाब चंद कटारिया ने असम के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली
गुवाहाटी। गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of Gauhati High Court) ने श्री गुलाब चंद कटारिया को आज (बुधवार को) असम (Assam) के नए राज्यपाल (Governor) के रूप में शपथ दिलाई। श्री गुलाब चंद कटारिया (78) ने असम के 31वें राज्यपाल के रूप में गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में शपथ ग्रहण किया।शंकरदेव कलाक्षेत्र असम का सांस्कृतिक संग्रहालय है। यह गुवाहाटी शहर के पंजाबाड़ी क्षेत्र में स्थित है। यह एक ही परिसर में पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को दर्शाते हुए एक कला और सांस्कृतिक संग्रहालय है।
श्री गुलाब चंद कटारिया राजस्थान के उदयपुर के निवासी हैं और वह प्रोफेसर जगदीश मुखी के स्थान पर राज्यपाल बने हैं। श्री मुखी कार्यकाल पूरा करने के बाद रविवार को सेवानिवृत्त हो गये। जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्री कटारिया को असम (Assam) का राज्यपाल (Governor) नियुक्त किया था तब वह राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। श्री कटारिया का जन्म 13 अक्टूबर, 1944 को हुआ था और वह 2014 से 2018 तक राजस्थान के गृह मंत्री रह चुके हैं। वह राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य रह चुके हैं। श्री गुलाब चंद कटारिया मंगलवार को गुवाहाटी पहुंचे जहां लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डे पर राज्य के मंत्रियों और नौकरशाहों ने उनका स्वागत किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।