अफगानिस्तान स्थित फैजाबाद में भूकंप के झटके
अफगानिस्तान स्थित फैजाबाद में भूकंप के झटकेSocial Media

अफगानिस्तान स्थित फैजाबाद में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.3 की तीव्रता

अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके महसूस किये गये। अफगानिस्तान के अलावा सिक्किम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके महसूस किये गये है। अफगानिस्तान के अलावा सिक्किम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान के 100 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित फैजाबाद में रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप आज सुबह 6:47 बजे IST आया है। भूकंप के बाद यहां अफरा-तफरी मच गयी, लोग घरों से बाहर निकल गए।

सिक्किम में भी आए भूकंप के झटके:

वहीं, भारत के पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम के युकसोम से 70 किमी उत्तर पश्चिम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 4.3 है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके सोमवार सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट में महसूस किए गए। अफगानिस्तान और सिक्किम में फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

इससे पहले बीते दिन रविवार को असम के नौगांव में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश, भारत और भूटान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) ने कहा कि, सूरत के पश्चिम दक्षिण पश्चिम (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप के झटके शनिवार को 12:52 बजे दर्ज किए गए थे।

जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले साल पूर्वी अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता के भूकंप में 1,100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। पक्तिका प्रांत सबसे अधिक प्रभावित था, और लगभग 4,500 घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए थे। बता दें, इन दिनों दुनिया के कई देशों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com