हाइलाइट्स :
चीन की इस हरकत को विदेश मंत्रालय ने बताया था मूर्खतापूर्ण।
अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में रैली करने पहुंचे थे राजनाथ सिंह।
Defense Minister Rajnath Singh : अरुणाचल प्रदेश। भारत अगर चीन के राज्यों के नाम बदल दें तो क्या ऐसा करने से वे क्षेत्र भारत का हिस्सा बन जायेंगे? यह सवाल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में एक सार्वजनिक रैली के दौरान कही है। पिछले दिनों चीन ने भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश के 30 क्षेत्रों का नाम बदल दिया था। चीन की इस हरकत को भारत ने मूर्खतापूर्ण प्रयास कहा था।
नामसाई में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, "चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों के नाम बदल दिए हैं और अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर दिए हैं। मैं अपने पड़ोसी को बताना चाहता हूं कि, नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला। अगर कल हम चीन के कुछ प्रांतों और कुछ राज्यों के नाम बदल दें, तो क्या ऐसा करने से वे क्षेत्र भारत का हिस्सा बन जायेंगे?... हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं लेकिन अगर कोई भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो आज भारत के पास इसका जवाब देने की ताकत है।"
चीन द्वारा भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के 30 स्थानों का नाम बदलने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि, 'चीन अपने मूर्खतापूर्ण प्रयासों पर कायम है।' विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी चीन द्वारा नाम बदले जाने की घटना की निंदा की थी। चीन ने पिछले सात सालों में चौथी बार अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के स्थानों का नाम बदला है।
यह भी पढ़ें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।