राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस प्रकोप के कारण ओडिशा की वार्षिक रथ यात्रा के लिये तीनों रथों का निर्माण करने वाले 200 बढ़ई, रूपकार, भोई सेवक, दर्जी और विश्वकर्मा 45 दिनों के आइसोलेशन में रहेंगे। जगन्नाथ मंदिर के प्रशासक विकास अजय कुमार जेना ने कहा कि सभी तीनों रथों के निर्माण होने तक ये सभी अपने परिवारों से अलग तीन मंदिर द्वारा संचालित होटलों में रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिदिन सेवकों की स्वास्थ्य जांच करेंगे।
जगन्नाथ मंदिर के प्रशासक विकास अजय कुमार जेना ने कहा कि प्रत्येक सेवादार को व्यक्तिगत किट प्रदान की गई और उन्हें नाश्ता, दोपहर का भोजन, टिफिन, रात का खाना और मास्क दिया गया है। उनके बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कदम उठाए गए। इसके लिए उन्हें होटलों से यार्ड तक प्रतिदिन परिवहन प्रदान किया जा रहा है।
मंदिर के प्रशासक से मिली जानकारी के अनुसार रथों के निर्माण में 12 दिनों की देरी के कारण तेजी सेे रथ निर्माण के लिये दो पालियों में कार्य किया जा रहा है। परंपरागत रूप से रथों का निर्माण अक्षय तृतीया से शुरू हो जाता है। इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन दिशा निर्देशों और सरकार से मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरु हुआ है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।