Congress MP Jairam Ramesh Statement : असम में जो बदलाव दिख रहे हैं, वे सब कांग्रेस के तरूण गोगोई के कारण हैं। हिमंत बिस्वा सरमा 2001 के असम और 2016 के असम के बीच अंतर जानते हैं। यह बात कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने रविवार को मीडिया में बयान देते हुए कही है। इसके अलावा जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से 8 महीने की अशांति के दौरान मणिपुर नहीं जाने को लेकर निशाना साधा है।
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि, 'गृह मंत्री और प्रधानमंत्री मणिपुर क्यों नहीं जाते? आज उन्होंने मणिपुर के लोगों को उनके राज्य दिवस पर बधाई दी है, लेकिन 8 महीने की अशांति के दौरान वह वहां क्यों नहीं गए?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।