केन्द्रीय टीम ने नागालैंड में ईएनपीओ नेताओं से की मुलाकात
कोहिमा। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) की तीन सदस्यीय समिति नागालैंड के जिला मुख्यालय तुएनसांग पहुंची और पूर्वी नागालैंड नागा समुदायों के विभिन्न वर्गों के साथ बैठकें कीं।आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि समिति का नेतृत्व एमएचए सलाहकार ए. के. मिश्रा ने किया। इस दौरान, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के संयुक्त निदेशक डॉ. मनदीप सिंह तुली और एमएचए के पूर्वोत्तर विभाग के निदेशक ए. के. धनिया ने कहा कि गृह मंत्री ने पूर्वी नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) की मांग को समय पर समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समिति ने कहा कि उन्होंने ईएनपीओ द्वारा उठाए गए फ्रंटियर नागालैंड की मांग को स्वीकार करके, समझा और विश्लेषण भी किया है। उऩ्होंने कहा कि भारत सरकार ईएनपीओ की मांग को गंभीरता से ले रही है और इस तरह, स्थिति का आकलन किया जाएगा। समिति ने शनिवार को चांग, कोन्याक, खियामनिउंगन, फोम, संगतम, यिम्ख्युंग और तिखिर समुदायों, पूर्वी नागालैंड महिला संगठन (ईएनडब्ल्यूओ) और पूर्वी नागालैंड छात्र संघ (ईएऩएसएफ) का प्रतिनिधित्व करने वाले आदिवासी निकायों के नेताओं सहित ईएनपीओ क्षेत्रों को बनाने वाले सात जिलों के गांव बुरहास, डोबाशीस और वरिष्ठ नागरिकों और जिला प्रशासन के साथ एक संयुक्त बैठक की।
गृह मंत्रालय की टीम ने एक दिन पहले रविवार को नोकलाक जिले के अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र, दान, पंगशा का दौरा किया और ग्रामीणों के साथ बातचीत की। तीन दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय टीम ने कल कोहिमा के लिए रवाना होने से पहले तुएनसांग में आयोजित बैठकों के दौरान संगठनों की ओर से साझा किए गए विचारों को सुना और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर भी ध्यान दिया। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय दल मंगलवार को दिल्ली वापसी करेगा और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। जिसके बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अगले साल जनवरी में पूर्वी नागालैंड का दौरा करने की उम्मीद है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।