हरियाणा, भारत। कोरोना वायरस की महामारी के संकटकाल के कारण देश मेें लॉकडाउन न करके नियम-कायदों के साथ अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की। वहीं 1 सितंबर से अनलॉक का चौथा चरण शुरू हो रहा है, इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइंस भी जारी हो चुकी हैै और इसी केे एक दिन बाद हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बाजारों में सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन लागू करने वाले फैसला या कहे आदेश वापस ले लिया है।
अब बंद नहीं रहेंगे बाजार :
हरियाणा के मुख्यमंंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अपने आदेश वापस लेने के बाद अब शहरी इलाकों में सोमवार-मंगलवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा यानी सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद नहीं रहेंगे, अब पहले की तरह सभी दिन दुकानें, शॉपिंग मॉल्स और दफ्तर खुल सकेंगे। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट साझा करते हुए लिखा, ‘‘अनलॉक-4 में केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य सरकारें स्थानीय स्तर पर (निषद्ध क्षेत्रों के बाहर) लॉकडाउन नहीं लगाएंगी, इसलिए हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद करने के लिए 28 अगस्त को जारी संशोधित आदेश को वापस ले लिया है, अत: अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा।''
दरअसल, बीते सप्ताह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा वीकेंड के लॉकडाउन को लेकर बदलाव कर शनिवार और रविवार की जगह सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन का फैसला लिया था। हालांकि, पहले इस राज्य में शनिवार और रविवार को शहरी इलाकों में दुकानें, शॉपिंग मॉल्स और दफ्तरों को खोलने पर रोक लगाई थी, फिर बीते शुक्रवार को इसमें बदलाव करते हुए सप्ताहांत की जगह सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया था।
अनलॉक 4 में गतिविधियां खोलने की प्रक्रिया बढ़ी आगे :
केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा अनलॉक-4 की गाइडलाइंस में कंटेनर जोन के बाहर के क्षेत्रों में अधिक गतिविधियों को खोलने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं एवं कई गतिविधियों के फिर से खोलने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।