सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज सदन में चर्चा, राहुल गांधी करेंगे बहस की शुरूआत
हाइलाइट्स :
संसद के मानसून सत्र का आज 14वां दिन
अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में बहस आज
विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी करेंगे चर्चा की शुरुआत
चर्चा दोपहर 12 बजे से शुरु होगी और शाम 7 बजे तक चलेगी
दिल्ली, भारत। संसद के मानसून सत्र के 14वें दिन आज मंगलवार को जोरदार सियासी बहस का माहौल नजर आने वाला है, क्योंकि मणिपुर हिंसा को लेकर कई दिनों से मच रहे बवाल के बाद विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई है, जिसपर लोकसभा में आज मंगलवार, 8 अगस्त को चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि, विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे। लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा दोपहर 12 बजे से शुरु होगी, जो शाम 7 बजे तक चलेगी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लगभग 20 स्पीकर अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा के दौरान पार्टी का पक्ष रखेंगे, इनमें निशीकांत दुबे , स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत कई बड़े नेता शामिल हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में 8 से 10 अगस्त तक चर्चा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जवाब देंगे।
लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है इसलिए कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर पहले वक्ता हैं....हमारा मुद्दा सिर्फ मणिपुर है। पीएम ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ नहीं कहा है। हमारी लगातार मांग रही है कि वे(PM मोदी) संसद में आएं और मणिपुर की स्थिति पर बयान दें लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हैं इसीलिए, हमने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। बेशक, हमारे पास लोकसभा में बहुमत नहीं है लेकिन हम PM की प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं।
कांग्रेस लोकसभा मुख्य सचेतक के. सुरेश
बता दें कि, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ यह प्रस्ताव का नोटिस दिया था, जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने स्वीकार भी कर लिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।