उत्तराखंड में Omicron का पहला केस मिलते ही लगा नाइट कर्फ्यू
उत्तराखंड में Omicron का पहला केस मिलते ही लगा नाइट कर्फ्यू Syed Dabeer Hussain - RE

उत्तराखंड में Omicron का पहला केस मिलते ही लगा नाइट कर्फ्यू

एक-एक करके कई राज्य अब Omicron वेरिएंट की पकड़ में आते जा रहे हैं। वहीं, अब उत्तराखंड में भी इसने दस्तक दे दी है। जिसके चलते उत्तराखंड की सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू करने का ऐलान कर दिया है।
Published on

उत्तराखंड, भारत। भारत के कुछ राज्यों में कोरोना के नए Omicron वेरिएंट का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसी के साथ देश में अब तक Omicron वेरिएंट के मरीजों का आंकड़ा 500 के पर पहुंच चुका है। जिसके बाद अब सभी राज्यों की सरकारें अलर्ट होती नजर आरही हैं। एक-एक करके अब कई राज्य Omicron वेरिएंट की पकड़ में आते जा रहे हैं। वहीं, अब इस नए वेरिएंट ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। जिसके चलते उत्तराखंड की सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू करने का ऐलान कर दिया है।

उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लागू :

दरअसल, नया साल आने में कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में कई राज्यों की सरकारों ने नए साल पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला कर लिया है। ऐसे में उत्तराखंड से भी कोरोना का पहला मामला सामने आया है। भले ही यहाँ इसका एक मामला सामने आया हो, लेकिन इसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कोरोना और नए Omicron वेरिएंट से बचने का सबसे अच्छा उपाय सावधानी से घर में रहना, या जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलना है, इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड की सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। जो कि, रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

जारी रहेंगे जरूरी कार्य :

बताते चलें, राज्य सरकार द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक, राज्य में भले ही 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा, लेकिन इस दौरान भी सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन किसी को भी बिना अतिआवश्यक कार्य के निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बताते चलें, अब भारत के 19 राज्य कोरोना के नए Omicron वेरिएंट की चपेट में आचुके हैं। ऐसे में अब लगभग सभी राज्यों की सरकारें सावधान होती नजर आरही हैं। इसी का नतीजा है कि, उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com