दिल्ली में नहीं मन सकेगा नए साल का जश्न, लगा 'नाइट कर्फ्यू'

आज साल के अंतिम दिन है, जब हर कोई जश्न मनाता है। ऐसे में राजधानी में भीड़ इकठ्ठी न हो उसके लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 'नाइट कर्फ्यू' लगाने का फैसला किया है।
Night Curfew for 2 days in Delhi
Night Curfew for 2 days in DelhiSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के इरादे दिल्ली वासियों के नए साल को फीका करने के नजर आ रहे हैं। क्योंकि, देश में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से पहले ही हड़कंप मचा हुआ है। उस पर आज साल का अंतिम दिन है, जब हर कोई जश्न मनाता है, लेकिन दिल्ली वासी ऐसा नहीं कर सकेंगे। क्योंकि, राजधानी में भीड़ इकठ्ठी न हो उसके लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 'नाइट कर्फ्यू' लगाने का फैसला किया है। हालांकि, ये नाइट कर्फ्यू पूरे महीने नहीं रहेगा।

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान :

दरअसल, भारत में आज कोरोना का आंकड़ा 1 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है। देश के कुछ राज्यों में कोरोना बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इन राज्यों में शामिल देश की राजधानी में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी गंभीर है। ऐसे में देश में अब तक नए स्ट्रेन वाले कोरोना से संक्रमित 20 लोग मिल चुके हैं। इन हालातों के बीच यदि लोग एक साथ मिलकर नए साल का जश्न मनाएंगे तो, कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बढ़ जाएगा, इसलिए ही CM केजरीवाल ने दिल्ली में आज और कल यानि 2 दिन के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।

दिल्ली सरकार का ऐलान :

दिल्ली में नए साल पर लोग एक साथ इकठ्ठा न हो उसके लिए सरकार ने नाइट कर्फ्यू जैसा बड़ा फैसला लिया है। इस बारे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार, आज और कल दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग साथ नहीं रह सकेंगे और ना ही कोई नए साल के जश्न का कार्यक्रम कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी स्थान पर किसी प्रकार की कोई सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता। दिल्ली में यह यह नाइट कर्फ्यू आज राज 11:00 बजे से कल सुबह 6 बजे तक और कल रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।

दिल्ली पुलिस के प्रमुख इंतजाम :

इंडिया गेट पर भारी भीड़ी इक्कठा न हो उसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की है। इसके अलावा इसी दौरान पैदल चलने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने पर सुबह दस बजे से ही इंडिया गेट के कई रास्ते पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। बता दें, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, हौज खास, डिफेंस कॉलोनी, वसंत विहार, आरके पुरम, नेहरू प्लेस, द्वारका पालम एयरपोर्ट, राजौरी गार्डन, अशोक विहार, मॉडल टाउन एरिया, आदि जैसी जगहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी।

इन रास्तों पर किया जाएगा रूट डाटवर्ट :

बताते चलें, इस दोनों रातों के दौरान वाहनों को सी-हैक्सागोन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा क्यू प्वाइंट, एमएलएनपी गोलचक्कर, सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर, जनपथ गोलचक्कर, राजपथ, रफी मार्ग, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ, केजी मार्ग- फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेरशाह रोड, एसबीएम-जाकिर हुसैन मार्ग, एसबीएम-पंडारा रोड आदि के रास्तों को डाटवर्ट किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com